हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुझे नेता प्रतिपक्ष से आचरण के सर्टिफिकेट की नहीं ज़रूरत, संयम बरतें जयराम: विधानसभा स्पीकर - Assembly Speaker Kuldeep Pathania - ASSEMBLY SPEAKER KULDEEP PATHANIA

बीते रोज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया पर हमला करते हुए कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हाथ की कठपुतली बन गए हैं. इसके जवाब में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा मुझे डेढ़ साल विधानसभा अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए हो गए हैं. विधानसभा में कार्यवाही नियमों और संविधान के अनुरूप हुई है.

Speaker Kuldeep Pathania
विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 6:50 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 7:58 PM IST

विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया (ईटीवी भारत)

शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है. कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष से सही आचरण के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. मेरा आचरण हिमाचल प्रदेश की जनता देख रही है. साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को जनमत स्वीकार करने और संयम बरतने की भी नसीहत दी है. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष समेत विपक्षी नेताओं को विधानसभा की कार्यवाही को जन चर्चा में न ले जाने की भी सलाह दी. अन्यथा उन्हें संविधान के अनुसार कदम उठाना पड़ेगा.

दरअसल बीते रोज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया पर हमला करते हुए कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हाथ की कठपुतली बन गए हैं. इसके जवाब में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा मुझे डेढ़ साल विधानसभा अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए हो गए हैं.

विधानसभा में कार्यवाही नियमों और संविधान के अनुरूप हुई है. कांग्रेस के छह विधायकों की सदस्यता समाप्त करने और तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे की बड़ी घटनाएं हुईं. छह पूर्व विधायकों पर संविधान के अनुसार निर्णय लिया गया. वहीं, तीन निर्दलीय विधायकों के मामले में भी नियमों के अनुसार फैसला किया गया है. उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय ने स्पीकर के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप न करने का फैसला सुनाया.

विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया ने कहा कि विधानसभा में विपक्षी दल भाजपा और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बार-बार इस मुद्दे को राजनीतिक चर्चा में ला रहे हैं. विधानसभा और स्पीकर के अधिकार क्षेत्र में हुए निर्णयों को आम चर्चा में नहीं लाया जा सकता. यह नियमों का उल्लंघन है. विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष जयराम को नसीहत देते हुए कहा कि अपने शब्दों पर अधिक ध्यान दें. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार के आक्षेप और अपशब्दों का प्रयोग नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कर रहे हैं उन्हें इससे बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव में 2 प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस, अब 13 उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला

Last Updated : Jun 26, 2024, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details