शिमला: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने हिमाचल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले तीन विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. विधानसभा सचिवालय की ओर से इस्तीफा देने वाले 3 निर्दलीय सदस्यों को एक नोटिस भेजा गया है. इन सभी को 10 अप्रैल को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के सामने पेश होने को कहा गया है. स्पीकर इन विधायकों से यह दरियाफ्त करेंगे कि उन्होंने इस्तीफा देने का कदम किसके दबाव में उठाया?
तीन निर्दलीय विधायकों में देहरा से होशियार सिंह, नालागढ़ से केएल ठाकुर और हमीरपुर से आशीष शर्मा शामिल हैं. इन सभी ने 22 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष के सामने पेश होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. यह इस्तीफा अभी तक विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किया है. विधानसभा की आधिकारिक साइट पर अभी भी 3 निर्दलीय सदस्य शो किए जा रहे हैं. अब विधानसभा सचिवालय की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी कर, इन्हें 10 अप्रैल को हाजिर होने को कहा गया है.
विधानसभा अध्यक्ष तीनों विधायकों से अलग-अलग बात करेंगे. इस बीच, निर्दलीय विधायक इतना इंतजार करने को तैयार नहीं हैं. देहरा से विधायक होशियार सिंह का कहना है कि 10 अप्रैल की यह तारीख सिर्फ उन्हें लेट करने के लिए है, इसलिए वह कानूनी विकल्प देख रहे हैं. विधानसभा में सुनवाई से पहले ही ये विधायक अब हाईकोर्ट भी जा सकते हैं. इसके लिए अन्य न्यायालयों के पूर्व के फैसलों को आधार बनाया जा रहा है.
गौरतलब है कि निर्दलीय विधायक लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव लड़ना चाहते हैं और इन्हें भारतीय जनता पार्टी का टिकट भी मिल रहा है, लेकिन यदि स्पीकर समय पर उनकी वैकेंसी घोषित नहीं करते, तो इनका उपचुनाव लेट हो जाएगा. स्पीकर की तरफ से इस्तीफा स्वीकार करने की सूरत में 3 सीटों की वैकेंसी चुनाव आयोग को जाएगी और फिर उपचुनाव घोषित होंगे. भाजपा की भी यही रणनीति है. अब देखना है कि भाजपा कब अदालत का दरवाजा खटखटाएगी?
ये भी पढ़ें:हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक खत्म, लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर हुई चर्चा, सीएम ने दी जानकारी