शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सेशन आज से शुरू होने जा रहा है. ये 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा. आज पूर्वाह्न 11 बजे से आरंभ हो रहे सेशन में सबसे पहले दिवंगत सदस्यों के प्रति शोक उद्गार रखे जाएंगे. सदन के पूर्व सदस्यों टेक चंद, नारायण सिंह स्वामी व दौलतराम चौधरी की स्मृतियों को साझा किया जाएगा. सदन में सड़क-पुलों, विभिन्न विभागों में खाली पदों, आपदा, अपराध, नशा, स्कूलों के विलय, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि जैसे मसलों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में घमासान होने के आसार हैं.
सदन में पूछे जाएंगे 936 सवाल
इस बार मानसून सत्र में सदन के अंदर 936 सवाल गूंजेंगे. जिसमें 640 तारांकित होंगे, जिन्हें मुख्यमंत्री और मंत्रियों के मौखिक जवाब के लिए भेजा गया है. वहीं, 296 सवाल अतारांकित होंगे, जिनके उत्तर सदन में लिखित में दिए जाएंगे. मानसून सत्र से एक दिन पूर्व भाजपा ने विधायक दल ने बैठक कर सत्तारूढ़ कांग्रेस को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है.
इन विषयों पर होगी चर्चा
मानसून सत्र में नियम 62 के तहत 7, नियम 63 के तहत 1, नियम 101 के तहत 10 सूचनाएं, नियम 130 के तहत 20 और नियम 324 के तहत 4 सूचनाएं सदस्यों से प्राप्त हुई हैं. इन्हें भी आगामी कार्रवाई के लिए सरकार को प्रेषित किया गया है. सत्र में इन सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी. पूर्व में पारित 5 बिलों पर राज्यपाल ने स्वीकृति दी है. इन्हें सदन के पटल पर रखा जाएगा. इन्हें अधिनियम के रूप में जाना जाएगा. वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व अन्य नियम-130 के तहत सदन में बरसात से हुए नुकसान पर चर्चा को लेकर प्रस्ताव लाएंगे. इस प्रस्ताव में पहली बार विधायक बनी लाहौल-स्पीति की अनुराधा राणा भी शामिल होंगी.