शिमला:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होना है. जिसके लिए कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इसमें देहरा में सात, हमीरपुर में चार और नालागढ़ विधानसभी सीट में आठ उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है, इसकी स्क्रूटनी आज होगी. इसके बाद अगले दो दिन 25 और 26 जून को नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं. जिसके बाद चुनाव मैदान में डटे उम्मीदवारों को लेकर तस्वीर साफ होगी.
एक महीने में दूसरा उपचुनाव:प्रदेश में निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर होने के बाद एक महीने में ही विधानसभा का दूसरा उपचुनाव होने जा रहा है. इस बार देहरा विधानसभा सीट पर सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव लड़ रही है, ऐसे में देहरा हॉट सीट बन गई है. वहीं देहरा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से इस बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. पिछले दो चुनाव में होशियार सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में प्रतिद्वंदियों धूल चटाई थी.
होशियार सिंह तीसरी बार लड़ रहे चुनाव: साल 2017 के विधानसभा चुनाव में होशियार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र सिंह रवि को 3,914 मतों के अंतर से हराया था. वर्ष 2022 को हुए विधानसभा चुनाव में होशियार सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. राजेश शर्मा को 3,877 मतों के अंतर से मात दी थी. ऐसे में अब प्रदेश भर की नजरें देहरा सीट पर टिकी हैं. वहीं, कमलेश ठाकुर के चुनाव मैदान में उतरने से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस बार देहरा सीट पर लोगों की नजरें जीत के मार्जिन पर भी टिकी हैं.
दूसरी जीत की तलाश में आशीष शर्मा:वहीं, हमीरपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार आशीष शर्मा लगातार दूसरी जीत के लिए चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं. वर्ष 2022 में निर्दलीय चुनाव लड़े आशीष शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्वेंद्र वर्मा से 12,899 मतों के अंतर से चुनाव जीते थे. वहीं, नालागढ़ सीट से भाजपा उम्मीदवार केएल ठाकुर भी लगातार दूसरी जीत की तलाश में चुनाव मैदान में उतरे हैं. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में केएल ठाकुर निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हरदीप सिंह बावा को 13,264 मतों के अंतर से धूल चटाई थी.
ये भी पढ़ें:'कांग्रेस लोकतंत्र को हाईजैक करने का रच रही षड्यंत्र, छह सीपीएस की जाएगी सदस्यता'