शिमला: हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू होगा. इस बार सीएम सुखविंदर सिंह 17 फरवरी को बजट पेश करेंगे. इस सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का ये दूसरा बजट होगा. बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक चलेगा. लीप इयर होने के कारण इस बार फरवरी महीना 29 दिन का है. बजट सत्र की अधिसूचना 24 जनवरी को जारी की गई.
बजट सत्र में 14 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का अभिभाषण होगा. फिर 15 फरवरी को दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. सदन में 15 व 16 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा आरंभ होगी. 17 फरवरी को सीएम सुक्खू बजट पेश करेंगे. सेशन 29 फरवरी को संपन्न हो जाएगा. इस बार सेशन में 18, 24 व 25 फरवरी को अवकाश होगा. इस तरह कुल तेरह सीटिंग होंगी.
चूंकि इस साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं, लिहाजा हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र जल्द हो रहा है. पिछली बार बजट सत्र मार्च महीने में हुआ था और सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीएम के रूप में अपना पहला बजट पेश किया था. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की अनुमति से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि चौदहवीं विधानसभा का पांचवां सत्र बुधवार 14 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा.