शिमला:हिमाचल सरकार ने नए साल में 4 तहसीलदारों को पदोन्नत कर प्रमोशन देकर डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू ऑफिसर (DRO) क्लास-1 राजपत्रित) बनाया है, जिन्हें पे मैट्रिक्स के लेवल-16 के तहत 56,100-77,500/- रुपये वेतन मिलेगा. जिला राजस्व अधिकारी के पद पर ये नियुक्ति तत्काल प्रभाव से एक अस्थायी व्यवस्था के रूप में तदर्थ आधार पर दी गई गई है. वहीं, पदोन्नति दिए जाने के साथ इन अधिकारियों को नए स्थान पर भी नियुक्ति दी गई है. इस बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने आदेश जारी किए गए हैं.
ये तहसीलदार हुए पदोन्नत
जिला सोलन के तहत तहसील बद्दी में तैनात तहसीलदार राजेश कुमार को प्रमोशन देकर जिला राजस्व अधिकारी बनाया गया है. इसी तरह से सुमेध शर्मा जो वर्तमान में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग शिमला (एक्स-कैडर पद के विरुद्ध) तहसीलदार के पद पर सेवाएं दे रहे हैं, इन्हें पदोन्नत कर जिला राजस्व अधिकारी बनाया गया है. जिला सिरमौर के नाहन में तहसीलदार रिकवरी नीलाक्ष शर्मा व विक्रम जीत सिंह जिला कांगड़ा तहसील थुरल को भी पदोन्नति के बाद जिला राजस्व अधिकारी बनाया गया है. उपर्युक्त पदोन्नति/नियुक्ति से पदोन्नति/नियमितीकरण और वरिष्ठता को आगे जारी रखने का कोई अधिकार नहीं मिलेगा.