शिमला: सोमवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साल 2025 का सरकारी कैलेंडर जारी किया था. ये सरकारी कैलेंडर आम जनता को 26 दिसम्बर, 2024 से मिलना शुरू हो जाएंगा. कैलेंडर की कीमत 20 रुपये निर्धारित की गई है.
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'कैलेंडर की अतिरिक्त व्यापक उपलब्धता की सुविधा के लिए एजेंट और सभी जिलों की रेडक्रॉस सोसाइटियां इस कैलेंडर को मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग से 20 रुपये में खरीदकर 22 रुपये में बेच सकते हैं. प्रदेश भर में कैलेंडर सुगमता से उपलब्ध करवाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. सरकारी कैलेंडर का मकसद लोगों को उपयोगी और स्टीक जानकारी उपलब्ध करवाना है, जिससे वो सरकारी योजनाओं और महत्वपूर्ण तिथियों से अवगत हो सकें.'
सरकार की ओर से निकाली गई छुट्टियों की नोटिफिकेशन (ETV BHARAT) (ETV BHARAT) बता दें कि हर साल प्रदेश सरकार अपना सरकारी कैलेंडर जारी करती है. इस कैलेंडर का सरकारी कर्मचारियों और लोगों को इंतजार रहता है. इसमें हर साल की सरकारी छुट्टियों और त्योहारों की जानकारी दी गई होती है. अगले साल के सरकारी कैलेंडर में 24 गजेटेड और 12 रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे होंगे. इसके अतिरिक्त महिलाओं के लिए रक्षा बंधन, करवा चौथ और भाई दूज की तीन छुट्टियां अलग से मिलेंगी.
रविवार को आ रहे तीन गजेटेड हॉलीडे
कैलेंडर के मुताबिक अगले साल तीन गजेटेड हॉलीडे रविवार को आएंगे. इसमें 26 जनवरी, चैत्र नवरात्रों में मनाई जाने वाली राम नवमी और मुहर्रम रविवार को मनाई जाएगी, जबकि मकर सक्रांति दूसरे शनिवार को मनाई जाएगी. नए साल में 14 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. इसी तरह से 20 अक्टूबर को दीवाली पर्व पर छुट्टी होगी. वहीं, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा. इसी तरह से 12 मई को बुध पूर्णिमा होगी. इस दिन भी गजेटेड छुट्टियां रहेंगी.
सरकार की ओर से निकाली गई छुट्टियों की नोटिफिकेशन (ETV BHARAT) (ETV BHARAT) महिलाओं के लिए तीन स्पेशल छुट्टियां
हिमाचल में नए साल 2025 में महिलाओं के लिए तीन स्पेशल छुट्टियां होंगी. इसमें 9 अगस्त को रक्षा बंधन पर्व मनाया जाएगा. बहनें अपने भाईयों को राखी बांध सकें इसके लिए 9 अगस्त को महिलाओं की छुट्टी रहेगी. इसी तरह से 10 अक्टूबर को करवा चौथ होगा. इस दिन भी महिलाओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है. 23 अक्टूबर को भाई दूज मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में भाई और बहन के इस पर्व का विशेष महत्व है. इस दिन भी सरकारी कैलेंडर में महिलाओं के लिए अवकाश रहेगा.
ये भी पढ़ें:ये भी पढ़ें: राधास्वामी सत्संग ब्यास को राहत देने की कवायद, विधानसभा में पेश हुआ लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन का बिल