फतेहाबाद: जिला पुलिस ने दो युवकों को लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों ने हाईवे पर दो युवक को पिस्तौल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल, कैश के साथ एक पिस्तौल भी बरामद किया है. हैरत वाली बात तो यह है कि पुलिस ने जो पिस्तौल बरामद किया है, वो नकली है. यानी कि दोनों आरोपियों ने नकली पिस्तौल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
हाईवे पर पिस्तौल दिखाकर लूट:दरअसल, फतेहाबाद के शहरी थाना क्षेत्र में 4 दिसम्बर को अनिल ने लूट की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार अनिल अपने मोटरसाइकिल से अपने दोस्त के साथ तोशाम से सिरसा एक शादी में जा रहा था. जैसे ही वह फतेहाबाद में हिसार-सिरसा बाईपास पर सैनी ढाणी के पास टॉयलेट के लिए रुका.
फतेहाबाद में नकली पिस्तौल दिखाकर लूट (ETV Bharat) इस दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से वहां आ गए. दोनों ने इन युवकों पर पिस्तौल तान दिया और उनसे 1 हजार रुपए छीनकर मौके से फरार हो गए. मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हांसपुर पुल के पास से गिरफ्तार लिया.
पुलिस ने 4 दिसम्बर को अनिल की शिकायत पर केस दर्ज किया था. शिकायतकर्ता के अनुसार वह अपने मोटरसाइकिल से अपने दोस्त के साथ तोशाम से सिरसा एक शादी में जा रहा था. जैसे ही वह फतेहाबाद में हिसार-सिरसा बाईपास पर सैनी ढाणी के पास पेशाब करने के लिए रुके, तभी दो युवक मोटरसाइकिल पर वहां आ गए. इन युवकों ने उन पर पिस्तौल तान दिया और उनसे 1 हजार रुपए छीनकर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. दोनों युवकों को हांसपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है.-प्रहलाद राय, शहर थाना प्रभारी, फतेहाबाद
नकली मिली पिस्टल: इस बीच पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक 720 रुपये कैश और एक पिस्तौल बरामद किया. हैरत वाली बात तो ये है कि पिस्तौल बच्चों के खेलने वाला नकली था. इसी पिस्तौल को दिखाकर दोनों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में बेख़ौफ़ बदमाश, नकाबपोशों ने बीच सड़क बिजनेसमैन से लूटे लाखों रुपए
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल हुआ अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य