शिमला: हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया. सभी उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. हिमाचल प्रदेश की सबसे हॉट सीट मंडी में चारों लोकसभा क्षेत्रों के मुकाबले सबसे अधिक मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक मंडी में 72.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
मंडी सीट पर मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के बीच था. मंडी संसदीय सीट पर 17 विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें इन 17 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के पास चार, बीजेपी के पास 12 सीटें हैं. लाहौल स्पीति की सीट पर उपचुनाव हुआ है. मंडी जिले की 10 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास नौ सीटें हैं. इस संसदीय क्षेत्र में मंडी जिले की सभी नौ विधानसभा सीटें बीजेपी के कब्जे में हैं. मंडी जिले की कुछ विधानसभा सीटों पर मतदान 75 प्रतिशत को भी पार कर गया है. बंपर वोटिंग के बाद उम्मीदवारों की धड़कनें जरूर बढ़ी हुई हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मंडी सीट पर 17 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान का ब्यौरा नीचे दिया गया है.
विधानसभा क्षेत्र | मतदान प्रतिशत 2024 |
---|---|
आनी | 72.90 |
बल्ह | 75.10 |
बंजार | 70.50 |
भरमौर | 62.50 |
द्रंग | 74.13 |
जोगिंद्रनगर | 67.99 |
करसोग | 72.50 |
किन्नौर | 70.10 |
कुल्लू | 71.10 |
लाहौल स्पीति | 75.09 |
मनाली | 72.00 |
मंडी | 74.68 |
नाचन | 77.47 |
रामपुर | 74.16 |
सरकाघाट | 67.62 |
सिराज | 75.00 |
सुंदरनगर | 75.86 |
सरकाघाट में हुई कम वोटिंग
बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से आती हैं. सरकाघाट में मात्र 67.72 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं. कंगना सरकाघाट के भांबला गांव से संबंध रखती हैं. भरमौर के बाद ये सबसे कम हैं. भरमौर में 62.50 प्रतिशत मतदान हुआ है. मंडी संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान नाचन में 77.47 प्रतिशत मतदान हुआ है. , जबकि सबसे कम मतदान चंबा जिले के भरमौर में हुआ है. सीएम जयराम के गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज में 75 प्रतिशत मतदान हुआ है. मनाली को कंगना अपना दूसरा घर कहती हैं. मंडी जिला की सभी नौ सीटें बीजेपी के पास ही हैं यहां सब जगह बंपर वोटिंग हुई हैं, लेकिन कंगना के गृह क्षेत्र में कम वोटिंग होने से बीजेपी निराश जरूर हुई होगी, क्योंकि यहां बीजेपी को बंपर मतदान की उम्मीद थी. सबसे अधिक मतदान वाला नाचन, सिराज, बल्ह, द्रंग विधानसभा सीटें बीजेपी के कब्जे हैं. ऐसे में बंपर वोटिंग होने से बीजेपी यहां अपने पक्ष में नतीजे आने का अनुमान लगा सकती है. कुल्लू जिले की बंजार और आनी भी बीजेपी के कब्जे में है.
रामपुर में हुई बंपर वोटिंग
विक्रमादित्य सिंह के गृह क्षेत्र रामपुर में 74.16 प्रतिशत मतदान हुआ है. जनजातीय क्षेत्रों लाहौल में 75 प्रतिशत के आसपास और किन्नौर में 74 प्रतिशत मतदान हुआ है. कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों कुल्लू, रामपुर, किन्नौर, मनाली सीटें कांग्रेस के कब्जे में हैं. यहां भी बंपर बोटिंग हुई है. कुल्लू, रामपुर समेत जनजातीय क्षेत्र में विक्रमादित्य सिंह की स्थिति पहले से ही मजबूत मानी जा रही थी, क्योंकि यहां उनके परिवार का प्रभाव कई दशकों से रहा है. लोकसभा और विधानसभा चुनावों में यहां का अधिकतर मतदाता वीरभद्र परिवार के साथ ही रहता है.