छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पति के तानों से तंग महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, टावर पर चढ़कर खुदकुशी की दी धमकी

पति की तानों से तंग आकर महिला हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गई.पुलिस ने मशक्कत के बाद महिला को नीचे उतारा.

Threat of suicide by climbing tower
पति के तानों से तंग महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 6, 2024, 5:11 PM IST

कोरिया : आज तक आपने बिजली के टावर पर शराबियों या फिर आशिकों को चढ़कर अपनी बात मनवाते देखा होगा. लेकिन कोरिया जिले में बिजली की टावर पर अनोखा नजारा देखने को मिला. जहां पति के तानों से परेशान होकर पत्नी हाईवोल्टेज लाइन के टावर पर चढ़कर बैठ गई.इस दौरान महिला ने टावर से कूदकर जान देने की धमकी भी दी.


कहां की है घटना ?:पूरी घटना बैकुंठपुर के खालपारा की है. जहां पर महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.बार-बार चरित्र पर शक और तानों से परेशान होकर पत्नी सविता तिग्गा अपने पति अशोक से झगड़ा कर आत्महत्या करने निकल गई. महिला घर के पास ही लगे 33 केवी बिजली का टावर है. इसी टावर पर करीब 40 फीट की ऊंचाई तक महिला चढ़कर बैठ गई.जब लोगों ने महिला को टावर पर बैठे देखा तो तुरंत उसके पति और पुलिस को सूचना दी.लेकिन महिला टावर से उतरने के लिए राजी नहीं हुई.लेकिन पुलिस ने उसे समझाकर आखिरकार टावर से नीचे उतारा.

पति के तानों से तंग महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा (ETV Bharat Chhattisgarh)

पति अशोक आए दिन चरित्र पर शक करता है. जिसके कारण दोनों के बीच झगड़ा होता है.पति के इस रवैये से तंग आकर पति को बिना बताए मायके चली गई थी. मायके से लौटने के बाद पति ने ताना देना नहीं छोड़ा.इसलिए टावर पर चढ़कर कूदने की ठान ली थी- सविता तिग्गा, पीड़ित


पुलिस ने करवाया मामला ठंडा :सविता का मकसद अपनी जान देना था.लेकिन जब तक वो बिजली के तार तक पहुंचती तब तक पुलिस आ चुकी थी.पुलिस आरक्षक विमल जायसवाल ने महिला को समझाया कि उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा.इसके बाद महिला ने टावर से उतरने का फैसला किया.इसके बाद पुलिस ने पति पत्नी को बैठाकर काउंसलिंग की.

पत्रकारों पर भड़के स्वास्थ्यमंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, सबूत नहीं देने पर मुकदमा की चेतावनी

मैथिली ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ़ और मिथिला में गहरा नाता, सफलता के लिए युवा पीढ़ी आलस्य छोड़कर मेहनत में जुटे

बाबा बागेश्वर ने लगवाया छत्तीसगढ़ के पागलों का जयकारा, अंगारमोती मंदिर में भक्तों ने ली सेल्फी

ABOUT THE AUTHOR

...view details