महिला ने जमकर काटा बवाल (video credits ETV Bharat) मेरठ:पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ एसएसपी ऑफिस में शुक्रवार को एक महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. महिला ने अधिकारियों से भी जमकर अभद्रता कर दी. महिला के हंगामा करने की आवाज सुनकर एसएसपी भी अपने ऑफिस से बाहर निकल आए और उसकी शिकायतों को सुना, महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब कहीं जाकर महिला शांत होकर अपने घर लौटी है.
अधिकारियों पर भी जमकर भड़की महिला :दरअसल शहर के लोहिया नगर थाना इलाके की रहने वाली महिला रेनू सिंह राणा एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बवाल काटने लगी. महिला चीख-चीख कर अधिकारियों को अपशब्द कहने लगी. इस दौरान कई अधिकारी महिला को समझाने पहुंचे लेकिन उनसे भी महिला ने अभद्रता कर दी. महिला के शोर को सुनकर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा भी पहुंच गए.
SSP के आश्वासन पर हुई शांत :महिला ने मेरठ एसएसपी से बातचीत के दौरान बताया कि, वह लोहिया नगर थाना क्षेत्र की निवासी रेनू राणा है. महिला का आरोप था कि, साल 2022 में नौचंदी थाना पुलिस ने उसको एक झूठे मुकदमे में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था. महिला ने बताया कि, आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट से कार्रवाई के आदेश जारी हुए. उसके बाद भी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. एसएसपी ने महिला की बात को सुनकर उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिम्मेदार अधिकारी से मिले भरोसे के बाद मौके से हटी.
ये भी पढ़ें: कॉलेज में हिजाब पहनकर पहुंची 12वीं की तीन छात्राएं, क्लास टीचर ने रोका तो किया हंगामा
ये भी पढ़ें: हैदराबाद में बस न रोकने पर नशे में धुत महिला ने तोड़ा शीशा, महिला कंडक्टर पर फेंका सांप