रायपुर: तेलीबांधा थाना इलाके के VIP रोड पर फुडहर चौक के पास बुधवार की रात 12:30 बजे भारत सरकार की बोर्ड लगी कार ने स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक कार को एक विदेशी युवती चला रही थी. स्कूटी में सवार तीन युवक गंभीर रूप से हादसे में घायल हो गए. आरोप है कि विदेशी युवती और उसके साथ मौजूद शख्स दोनों नशे की हालत में थे. स्कूटी को टक्कर मारने के बाद सड़क पर विदेशी युवती ने जमकर हंगामा किया.
सड़क पर विदेश महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा: हंगामे के दौरान महिला का मोबाइल फोन भी गुम गया. तेलीबांधा पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद की रहने वाली युवती नोदिरा के साथ ही एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई तेलीबांधा पुलिस कर रही है.
स्कूटी सवार युवकों को मारी टक्कर (ETV Bharat)
स्कूटी सवार युवकों को मारी टक्कर (ETV Bharat)
"तेलीबांधा थाना अंतर्गत VIP रोड पर रात के लगभग 12:30 बजे भारत सरकार लिखी हुई एक कार में उज़्बेकिस्तान ताशकंद की रहने वाली नोदिरा चला रही थी और उसके साथ उसके दोस्त डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलीजेंस के लोग अभियोजक भावेश अचार्य भी थे. दोनों नशे की हालत में चूर पब से निकलकर सिगरेट लेने के लिए जा रहे थे. विदेशी युवती नोदिरा तेज रफ्तार से कार चला रही थी. तेज रफ्तार की वजह से कार की टक्कर स्कूटी सवार युवकों से हो गई. स्कूटी सवार तीन युवक इस घटना में घायल हो गए. घायल युवकों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने फिलहाल लोक अभियोजक और उसकी फ्रेंड विदेशी युवती को गिरफ्तार कर लिया है.''- अजय कुमार, सीएसपी, सिविल लाइन
घटना में बाइक सवार तीनों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. युवकों को फ्रैक्चर आया है. भावेश आचार्य ने लड़की नशे में होने के बावजूद उसको कार चलाने को दी. भावेश आचार्य के बारे में जानकारी जुटाकर संबंधित विभाग को भी सूचित किया जाएगा - लखन पटले, एएसपी, रायपुर
महिला और उसका साथी गिरफ्तार: कार की टक्कर में घायल युवकों के नामनीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा हैं, जो की रायपुर महासमुंद और बलौदा बाजार की रहने वाले हैं. तीनों युवक वीडियो शूटिंग से जुड़ा हुआ काम करते हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद तेलीबांधा पुलिस और पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई थी. आरोप है कि इस दौरान विदेशी युवती ने नशे की हालत में सड़क पर देर रात जमकर हंगामा किया. घटनास्थल पर युवती का फोन भी गुम भी गुम गया. विदेशी युवती नोदिरा टूरिस्ट वीजा में रायपुर आई हुई है.