उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO : पुलिस और युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा : युवक दरोगा से बोला- 'क्यों मारा', दोनों के बीच बहस - Dispute between police and youth - DISPUTE BETWEEN POLICE AND YOUTH

यूपी के गोरखपुर जिले में दरोगा और युवक के विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Dispute between police and youth) हो रहा है. मामला रविवार की शाम को बक्शीपुर चौक का बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 7:13 AM IST

ि्

गोरखपुर : यूपी के गोरखपुर जिले में रविवार की शाम बक्शीपुर चौक पर दरोगा और युवक के बीच नोकझोंक हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक व दरोगा में जमकर बहस होते हुए दिख रहा है.

वायरल वीडियो में युवक बोल रहा है कि 'क्यों मारा?' आप पुलिसवाले हैं यूनिफाॅर्म में हैं, मैं भी यूनिफाॅर्म में हूं. वहीं, वीडियो में दरोगा भी बीच सड़क से गाड़ी हटाने की बात कर रहा है. वहीं, एक दूसरे वीडियो में युवक गाली देते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक की नाराजगी देख दरोगा पीछे की तरफ हट रहा है. वहीं, वीडियो में काफी देर तक बहस होती रही. दरोगा ने एक शख्स को वीडियो बनाने से भी मना किया.

वहीं, चर्चा है कि बक्शीपुर चौराहे पर युवक अपनी कार खड़ी कर कुछ खरीदारी के लिए रुका था. जाम लगने के चलते क्षेत्र के दरोगा ने कार्रवाई की बात कही. वहीं, युवक ने दरोगा से चालान न करने की रिक्वेस्ट की. इस बीच दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया. युवक दरोगा पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए आग बबूला हो गया. इस बीच किसी ने विवाद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद से यह तमाशा जमकर देखा जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इस मामले में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि रविवार शाम को युवक ने गाड़ी खड़ी करने में पार्किंग के नियमों का उल्लंघन किया है. जिसके चलते जाम की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने जब नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा तो युवक नाराज हो गया, फिलहाल उनकी गाड़ी का चालान कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : महिला को थप्पड़ मारते कर्नाटक के मंत्री का वीडियो वायरल, बाद में मांगी माफी, कांग्रेस ने पीएम से पूछे सवाल

यह भी पढ़ें : थाने में फरियादी को इंस्पेक्टर ने जड़ा थप्पड़, देखिए Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details