कोरिया : बैकुंठपुर नगर पालिका के वार्ड 6, 10 और 11 के रहवासी इन दिनों बिजली के हाईटेंशन तार से परेशान हैं. 11 केवी के बिजली तार 80 परिवारों के लिए जानलेवा खतरा बने हैं. तार की ऊंचाई कम होने के कारण इन परिवारों को अपनी जान का डर सता रहा है. साल 2020 में बिजली की तार के कारण एक महिला की मौत हो चुकी है.इसके बाद भी प्रशासन ने तारों की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए.
वार्डवासियों की शिकायत के बाद भी असर नहीं : वार्ड के निवासी अफताब अहमद ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आलम ये है कि लोग अपने घरों की छतों पर जाने से डरते हैं.क्योंकि हादसे की आशंका बनी रहती है.
हाईटेंशन तार गिरने से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. मैंने अपनी छत को मजबूरी में मोड़ दिया है. कई बार सीएम जन चौपाल में भी शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ- आबिर अली,स्थानीय
बारिश के दौरान छत पर जाना असुरक्षित हो गया है. पहले भी करंट से एक महिला की मौत हो चुकी है. उनके बच्चे अनाथ हो गए. हम चाहते हैं कि प्रशासन इस पर तुरंत कदम उठाए- शबनम अल्ताफ,रहवासी
स्थानीय लोगों के मुताबिक वार्ड में कई जगह खुली जगह है जहां बच्चे खेलते हैं.इन खुली जगहों के ऊपर से तार निकाला गया है.ऐसे में हादसों का डर बना रहता है. तार जगह-जगह से टूटे हुए हैं. हाल ही में तार गिरने से घर का हिस्सा जल गया. एक बंदर करंट लगने से मर गया.प्रशासन से गुजारिश है कि तारों को जल्द शिफ्ट किया जाए.वहीं बिजली विभाग के मुताबिक राशि के कारण शिफ्टिंग का काम नहीं हो सका है फंड आते ही शिफ्टिंग करा दी जाएगी.