मुंगेली: सिटी कोतवाली थाना इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को कुचल दिया. हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. हादसे की पूरी तस्वीरें मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मृतक बच्ची का नाम दुर्गा पटेल था. दुर्गा कक्षा नवीं की छात्रा थी. हादसे के वक्त वो स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. घर से सड़क पर आने के दौरान ही ट्रक ड्राइवर ने उसपर गाड़ी चढ़ा दी.
तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आई छात्रा, सिटी कोतवाली इलाके की घटना - TRUCK RAN OVER STUDENT
दुर्घटना की शिकार छात्रा नवीं में पढ़ती थी. स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 20, 2024, 5:34 PM IST
|Updated : Dec 20, 2024, 6:17 PM IST
रफ्तार ने ली छात्रा की जान: परिवार वालों के मुताबिक मृतक छात्रा दुर्गा पटेल हर दिन सायकल से स्कूल जाती थी. घटना वाले दिन भी वो सायकल लेकर घर से निकली. रास्ते में आत्मनांद स्कूल के पास ट्रक ने उसे कुचल दिया. मृतक छात्रा मुंगेली के सरकारी कन्या शाला में पढ़ती थी. हादसे के बाद स्थानीय लोग छात्रा को अस्पताल लेकर गए. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उसकी मौत हो चुकी है.
स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास हुआ हादसा: हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.