ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधिकारी ने खुद को गोली मारी, मौत - CAF OFFICER SHOOTS HIMSELF

नवा रायपुर बटालियन में सीएएफ अधिकारी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

CAF OFFICER SHOOTS HIMSELF
सीएएफ अधिकारी ने की खुदकुशी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2024, 6:42 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधिकारी ने रविवार को बड़ी घटना को अंजाम दिया. 45 वर्षीय अधिकारी ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

सीएएफ अधिकारी ने की आत्महत्या: पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के 45 वर्षीय अधिकारी ने रविवार को नवा रायपुर में अपने सर्विस हथियार से आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीएएफ की 14वीं बटालियन के अनिल सिंह गहरवार ने राखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय में अपने बैरक में रात 8 बजे के करीब कथित तौर पर खुदकुशी कर ली.

रात 8 बजे दूसरे जवानों ने बैरक से सुनी गोली चलने की आवाज: पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात लगभग 8 बजे जवानों को बैरक से गोली की आवाज सुनाई दी. गोलियों की आवाज सुनकर उनके सहकर्मी कमरे में पहुंचे और उन्हें मृत पाया. जिसके बाद इस घटना की जानकारी सीनियर अधिकारी को दी गई.

दुर्ग में रहता है सीएएफ अधिकारी का परिवार: अनिल सिंह गहरवार मध्य प्रदेश के रहने वाले वाले थे. वे सीएएफ की 14वीं बटालियन में कंपनी कमांडर के पद पर तैनात थे. अधिकारी का परिवार दुर्ग जिले में रहता हैं. उन्हें घटना के बारे में बता दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके परिवार के यहां पहुंचने के बाद गहरवार की आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारण का पता चल पाएगा.

SOURCE- PTI

जशपुर सड़क हादसे में 2 की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, गांववालों ने लगाया जाम
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, दो क्रेन ऑपरेटरों की मौत
दुर्ग में रफ्तार का कहर, अलग अलग हादसों में दो की मौत, एक घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधिकारी ने रविवार को बड़ी घटना को अंजाम दिया. 45 वर्षीय अधिकारी ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

सीएएफ अधिकारी ने की आत्महत्या: पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के 45 वर्षीय अधिकारी ने रविवार को नवा रायपुर में अपने सर्विस हथियार से आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीएएफ की 14वीं बटालियन के अनिल सिंह गहरवार ने राखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय में अपने बैरक में रात 8 बजे के करीब कथित तौर पर खुदकुशी कर ली.

रात 8 बजे दूसरे जवानों ने बैरक से सुनी गोली चलने की आवाज: पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात लगभग 8 बजे जवानों को बैरक से गोली की आवाज सुनाई दी. गोलियों की आवाज सुनकर उनके सहकर्मी कमरे में पहुंचे और उन्हें मृत पाया. जिसके बाद इस घटना की जानकारी सीनियर अधिकारी को दी गई.

दुर्ग में रहता है सीएएफ अधिकारी का परिवार: अनिल सिंह गहरवार मध्य प्रदेश के रहने वाले वाले थे. वे सीएएफ की 14वीं बटालियन में कंपनी कमांडर के पद पर तैनात थे. अधिकारी का परिवार दुर्ग जिले में रहता हैं. उन्हें घटना के बारे में बता दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके परिवार के यहां पहुंचने के बाद गहरवार की आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारण का पता चल पाएगा.

SOURCE- PTI

जशपुर सड़क हादसे में 2 की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, गांववालों ने लगाया जाम
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, दो क्रेन ऑपरेटरों की मौत
दुर्ग में रफ्तार का कहर, अलग अलग हादसों में दो की मौत, एक घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.