ETV Bharat / state

न्यू ईयर से पहले नक्सलियों को बड़ा झटका, चिंतावागु कैंप पर हमले में शामिल माओवादी गिरफ्तार, एक पर था इतने लाख का इनाम - BIJAPUR NAXAL

बीजापुर पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम की है.

BIJAPUR NAXAL ARRESTS
बीजापुर नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2024, 7:43 AM IST

Updated : Dec 30, 2024, 11:44 AM IST

बीजापुर: बस्तर संभाग के बीजापुर में पुलिस को नए साल से पहले नक्सल मोर्च पर बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पामेड़ थाना इलाके से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक नक्सली पर 1 लाख का इनाम घोषित है.

जीड़पल्ली में ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन: पुलिस अधिकारी डीएसपी सुदीप सरकार ने बताया कि माओवादी विरोधी अभियान के तहत बीजापुर पुलिस, सीआरपीएफ की टीम पामेड़ क्षेत्र में धरमाराम और जीड़पल्ली में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इस दौरान ज्वाइंट फोर्स ने जीड़पल्ली से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया.

Bijapur police big success before new year
बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता (ETV Bharat Chhattisgarh)

इनामी सहित 3 नक्सली गिरफ्तार: गिरफ्तार नक्सली 25 साल का रामबाबू पूनेम डीएकेएमएस अध्यक्ष है. इस पर 1 लाख रुपये का इनाम था. 35 वर्ष का लखमा मड़कामी मिलिशिया डिप्टी कमांडर और 37 साल का हड़मा माड़वी मिलिशिया कमांडर है.

चिंतावागु कैंप में हमले के साथ ही हत्या, अपहरण में भी शामिल थे नक्सली: पकड़े गये माओवादी चिंतावागु केंद्रीय रिजर्व पुलिस कैंप पर हमले में शामिल थे. इसके अलावा 7 अगस्त 2024 को बड़शनपाल के ग्रामीण के अपहरण, हत्या और लूट की घटना में भी शामिल थे. पकड़े गये माओवादियों के खिलाफ थाना पामेड़ में कार्रवाई की गई. इसके बाद न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.

Bijapur police big success before new year
तर्रेम में सर्चिंग के दौरान मिला आईईडी (ETV Bharat Chhattisgarh)

तर्रेम में IED मिला: वही दूसरी ओर तर्रेम थाना इलाके में चिन्नागेलुर से सीआरपीएफ की टीम डीमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी. इस दौरान तर्रेम टेकरी के पास पगडंडी मार्ग में जवानों ने नक्सलियों का लगाया IED बरामद किया. IED पाइप में लगाकर डायरेक्शनल बम की तरह लगाया गया था, जिसे प्रेशर स्वीच सिस्टम से जोड़ा गया. बीडीएस टीम ने IED निकाला और उसे डिफ्यूज किया गया.

सरेंडर नक्सलियों को हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपये, नक्सल मोर्चे पर साय सरकार का बड़ा ऐलान
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधिकारी ने खुद को गोली मारी, मौत
पैदल पुल की सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने की फायरिंग, सीआरपीएफ के 2 कोबरा कमांडो घायल

बीजापुर: बस्तर संभाग के बीजापुर में पुलिस को नए साल से पहले नक्सल मोर्च पर बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पामेड़ थाना इलाके से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक नक्सली पर 1 लाख का इनाम घोषित है.

जीड़पल्ली में ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन: पुलिस अधिकारी डीएसपी सुदीप सरकार ने बताया कि माओवादी विरोधी अभियान के तहत बीजापुर पुलिस, सीआरपीएफ की टीम पामेड़ क्षेत्र में धरमाराम और जीड़पल्ली में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इस दौरान ज्वाइंट फोर्स ने जीड़पल्ली से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया.

Bijapur police big success before new year
बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता (ETV Bharat Chhattisgarh)

इनामी सहित 3 नक्सली गिरफ्तार: गिरफ्तार नक्सली 25 साल का रामबाबू पूनेम डीएकेएमएस अध्यक्ष है. इस पर 1 लाख रुपये का इनाम था. 35 वर्ष का लखमा मड़कामी मिलिशिया डिप्टी कमांडर और 37 साल का हड़मा माड़वी मिलिशिया कमांडर है.

चिंतावागु कैंप में हमले के साथ ही हत्या, अपहरण में भी शामिल थे नक्सली: पकड़े गये माओवादी चिंतावागु केंद्रीय रिजर्व पुलिस कैंप पर हमले में शामिल थे. इसके अलावा 7 अगस्त 2024 को बड़शनपाल के ग्रामीण के अपहरण, हत्या और लूट की घटना में भी शामिल थे. पकड़े गये माओवादियों के खिलाफ थाना पामेड़ में कार्रवाई की गई. इसके बाद न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.

Bijapur police big success before new year
तर्रेम में सर्चिंग के दौरान मिला आईईडी (ETV Bharat Chhattisgarh)

तर्रेम में IED मिला: वही दूसरी ओर तर्रेम थाना इलाके में चिन्नागेलुर से सीआरपीएफ की टीम डीमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी. इस दौरान तर्रेम टेकरी के पास पगडंडी मार्ग में जवानों ने नक्सलियों का लगाया IED बरामद किया. IED पाइप में लगाकर डायरेक्शनल बम की तरह लगाया गया था, जिसे प्रेशर स्वीच सिस्टम से जोड़ा गया. बीडीएस टीम ने IED निकाला और उसे डिफ्यूज किया गया.

सरेंडर नक्सलियों को हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपये, नक्सल मोर्चे पर साय सरकार का बड़ा ऐलान
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधिकारी ने खुद को गोली मारी, मौत
पैदल पुल की सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने की फायरिंग, सीआरपीएफ के 2 कोबरा कमांडो घायल
Last Updated : Dec 30, 2024, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.