झालावाड़. जिले के एनएच 52 पर कलमंडी खुर्द के समीप सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में अकलेरा निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार तीन अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत झालावाड़ के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें कोटा रेफर कर दिया.
सदर थाना प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गाड़ी के चालक ने बताया कि सड़क पर अचानक गाय आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह पलट गई. हादसे में नगर पालिका अध्यक्ष अकलेरा के पुत्र कमलेश मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य युवक—राजेंद्र, मनोज और पीयूष—गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर राजेंद्र और मनोज की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें कोटा रेफर कर दिया.