सारंगढ़: बिलाईगढ़ में तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है. घटना के वक्त गाड़ी में सवार दर्जनों मजदूर घायल हुए हैं. सभी घायल मजदूरों का इलाज सरकार अस्पताल में चल रहा है. हादसे में घायल मजदूर काम पर जाने के लिए निकले थे. पुलिस के मुताबिक हादसा सारंगढ़ के बरमकेला थाना क्षेत्र में हुआ. हादसे के वक्त पिकअप गाड़ी में क्षमता से ज्यादा मजदूर सवार थे.
बिलाईगढ़ में पलटी पिकअप गाड़ी, हादसे में गई एक जान, दर्जनों मजदूर घायल - pickup overturned in Bilaigarh - PICKUP OVERTURNED IN BILAIGARH
सारंगढ़ के बिलाईगढ़ में रफ्तार का कहर सामने आया है. यहां मजदूरों को लेकर जा रही पिकअप गाड़ी पलट गई. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. घटना में कई मजूदरों को चोटें आई हैं. घायलों का इलाज सारंगढ़ में चल रहा है. सभी घायलों की हालत स्थिर है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 16, 2024, 3:04 PM IST
|Updated : Jul 16, 2024, 5:08 PM IST
पिकअप गाड़ी पलटने से एक मजदूर की मौत:प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार से बरमकेला की ओर आ रही थी. तभी गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी की स्पीड को काबू में नहीं कर पाया. रफ्तार ज्यादा होने के चलते गाड़ी के ऊपर से ड्राइवर का नियंत्रण खत्म हो गया और गाड़ी पलट गई. हादसे के वक्त बड़ी संख्या में मजदूर गाड़ी में सवार थे. घटना में एक मजदूर की मौत हो गई जबकी दर्जनों मजदूरों को हादसे में चोटें आई हैं. सभी घायल मजदूरों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
हादसे के बाद मची अफरा तफरी: पिकअप गाड़ी के पलटते ही मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. घायल मजदूरों के बीच चीख पुकार मच गई. मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत लोगों को सड़क से हटाया और दूसरे लोगों को मदद के लिए बुलाया. स्थानीय लोगों की मौत से सभी मजूदरों को वहां से हटाया गया. पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल सभी मजदूर खैरछीटी गांव के रहने वाले हैं और मजदूरी करने के लिए जा रहे थे.