नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस हादसे में तेज रफ्तार कार ने चार युवकों को कुचल दिया. जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. कार चालक नशे में बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार तड़के तकरीबन 2:37 बजे की है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के न्यू शेरपुर चौक के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने सड़क पर जा रहे चार लोगों को कुचल दिया. घायलों को इलाज के लिए जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल एक युवक को जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बाकी तीनों घायलों का इलाज किया जा रहा है, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.