दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को कुचला, एक की मौत, देखें Video - DELHI ROAD ACCIDENT

-दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई.

दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को कुचला
दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को कुचला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस हादसे में तेज रफ्तार कार ने चार युवकों को कुचल दिया. जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. कार चालक नशे में बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार तड़के तकरीबन 2:37 बजे की है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के न्यू शेरपुर चौक के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने सड़क पर जा रहे चार लोगों को कुचल दिया. घायलों को इलाज के लिए जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल एक युवक को जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बाकी तीनों घायलों का इलाज किया जा रहा है, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को कुचला (etv bharat)

पुलिस के अनुसार, 19 वर्षीय मृतक अदनान मैरिज इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करता था. हादसे के वक्त वह साथियों के साथ काम से घर लौट रहा था. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि हादसे के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. कार चालक दीपक कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

डीसीपी का कहना है कि कार चालक युवक नशे में था. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस कार को जब्त कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. चश्मदीदों का कहना है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details