नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की सड़कों पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां गुरुवार की सुबह एक हाईस्पीड बीएमडब्ल्यू कार ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. बीएमडब्ल्यू की टक्कर के बाद ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बीएमडब्ल्यू सहित दो लोगों को हिरासत में लिया. जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है .घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
बीएमडब्ल्यू की टक्कर से दो लोगों की मौत, तीन लोग घायल
गुरुवार को थाना सेक्टर 24 के अंतर्गत एक ई रिक्शा, जिसमें ड्राइवर सहित कुल पांच लोग सवार थे, ई रिक्शा सिटी सेंटर से 12-22 की तरफ जा रहा था. ई रिक्शा जेसे ही सुमित्रा हॉस्पिटल के सामने पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने पीछे से ई रिक्शा में टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोर से लगी कि ई रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार 5 लोग घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में हैं, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल सेक्टर 110 मे भर्ती कराया गया है. बीएमडब्ल्यू में तुषार पुत्र सुरेंद्र कुमार, आदि पुत्र संदीप बत्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, ये दोनों ही नोएडा के रहने वाले हैं. वहीं एक व्यक्ति अमन सिसौदिया पुत्र अजय सिसौदिया मौके से फरार हो गया. अमन भी नोएडा का ही निवासी है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.