रांचीःराजधानी रांची के धुर्वा इलाके में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान रांची के ठाकुरगांव के रहने वाले आशीष और अजय के रूप में हुई है. घटना बाइक के हाइवा की चपेट में आने से हुई है. हादसा धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो के पास हुआ है.
तेज रफ्तार बाइक हाइवा से टकराई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक पर सवार दो युवक बहुत ही तेज गति से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक चला रहे युवक ने पीछे से हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
धुर्वा पुलिस पहुंची घटनास्थल पर
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही धुर्वा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृत युवकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
संभलने तक का नहीं मिला मौका