गुना।मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो गये है. गुना लोकसभा सीट पर भी मतदान शांतिपूर्ण रहा. गुना लोकसभा एक हाई प्रोफाइल सीट है, क्योंकि यहां से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव मैदान में हैं. वे इसी सीट से पिछला चुनाव हारे थे. इस बार बीजेपी कांग्रेस में टक्कर वर्चस्व का है.
गुना लोकसभा सीट मध्य प्रदेश की वीआईपी सीट में से एक है. जहां से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया है. पिछली बार सिंधिया ने यहीं से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन मोदी लहर में अपने ही समर्थक रहे केपी यादव से बीजेपी के सामने हार गये थे. इस बार सिंधिया बीजेपी में हैं. केपी यादव का टिकट काटकर सिंधिया एक बार फिर गुना से मैदान में हैं. वहीं उनके खिलाफ कांग्रेस ने बीजेपी में रहते 3 बार के विधायक राव देशराज सिंह के बेटे राव यादवेंद्र सिंह यादव को खड़ा किया हैं.
मोदी लहर में अपने ही गढ़ से हारे थे सिंधिया
बात पिछले लोकसभा चुनाव की करें तो 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा सीट पर कांग्रेस में रहते हुए चुनाव लड़े थे. वहीं उनके खिलाफ बीजेपी ने सिंधिया से टूटकर गए उनके समर्थक केपी सिंह यादव को टिकट देकर मैदान में उतारा था. मोदी लहर में सिंधिया 4,88,500 पर सिमट गए थे. जबकि उनके खिलाफ चुनाव केपी सिंह यादव को 614,049 वोट मिले थे. इस चुनाव में केपी यादव 1,25,549 मतों से जीते थे.