छत्तीसगढ़ में हाई फाई चोरी, जानिए कैसे चोर ने बंद तिजोरी से पैसे कर दिए गायब - High fi theft in Chhattisgarh - HIGH FI THEFT IN CHHATTISGARH
दुर्ग की सिटी कोतवाली पुलिस ने नयापारा शराब दुकान से चोरी हुई तिजोरी बरामद कर ली है. यह तिजोरी 26 जुलाई को चोरी हुई थी. आपको जानकर हैरत होगी कि पुलिस जेसीबी की मदद से तिजोरी लेकर कोतवाली थाना पहुंची.
दुर्ग: दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 26 जुलाई को नयापारा देशी शराब दुकान से चोरी हुई थी. इस चोरी की शिकायत पुलिस तक पहुंची. पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें चार आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दिए.
शराब दुकान की तिजोरी चोरी: सिटी कोतवाली और क्राइम की टीम लगातार जांच में जुटी थी. पुलिस को सूचना मिली कि शराब दुकान से चोरी तिजोरी शराब दुकान के पीछे खेत में लावारिस पड़ी है. दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि चोरी तिजोरी खेत में लावारिस हालत में पड़ी होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. तिजोरी को कब्जे में लिया. फिर गैस कटर से तिजोरी खोली गई, लेकिन उसमें रखे लाखों रुपए गायब मिले.
तिजोरी को काटा गया (ETV BHARAT)
''तिजोरी को थाना लाया गया. फिर गैस कटर की मदद से खोला गया लेकिन तिजोरी खाली निकली. ''- अभिषेक झा, एएसपी, दुर्ग
तिजोरी में था शराब दुकान का पैसा: इस तिजोरी में देशी शराब दुकान में होने वाली रोज की बिक्री की रकम को रखा जाता था. वहीं विदेशी शराब की बिक्री की एक और पेटी बरामद की गई है, उसमें भी लाखों रुपए गायब मिले. तिजोरी और पेटी में शराब की बिक्री के 10 लाख से ज्यादा की रकम रखी थी. पुलिस लगातार शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारी और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है
तिजोरी को काटा गया (ETV BHARAT)
इस केस के बारे में जो कोई भी सुन रहा है वह हैरान हो रहा है. आखिर कैसे बंद तिजोरी से पैसा गायब हो गया है. तिजोरी मिली लेकिन रकम नहीं मिली. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही इस केस को सुलझा लेगी.