शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की कोशिश के तीन आरोपियों को अग्रिम जमानत प्रदान कर दी है. इनमें हमीरपुर से एमएलए आशीष शर्मा सहित गगरेट से पूर्व एमएलए चैतन्य शर्मा के आईएएस रहे पिता राकेश शर्मा व हरियाणा के तत्कालीन सीएम के पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी शामिल हैं.
हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संदीप शर्मा ने तीनों आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई की. इस दौरान न्यायमूर्ति संदीप शर्मा ने उन्हें पहले से दी गई अंतरिम अग्रिम जमानत को स्थाई करने के आदेश जारी किए. याचिकाओं में दिए तथ्यों के अनुसार शिमला के बालूगंज पुलिस स्टेशन में कांग्रेस से बागी एवं गगरेट से विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा, हमीरपुर से तत्कालीन निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और हरियाणा के मुख्यमंत्री के तत्कालीन पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-420,171-ए और 171-सी, 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 एवं धारा-8 के तहत मुकदमा दर्ज है. एफआईआर में राकेश और आशीष शर्मा पर राज्यसभा चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित करने का आरोप है. शिकायतकर्ताओं ने दोनों पर वोटों की खरीद-फरोख्त करने, रिश्वत व पैसों के लेनदेन के आरोप लगाए गए हैं. शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने सरकार गिराने के लिए साजिश रची.