दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव से अलग हुए तीन कॉलेजों के छात्रों को नामांकन करने की अनुमति मिली - DU students union election 2024 - DU STUDENTS UNION ELECTION 2024

दिल्ली हाईकोर्ट ने श्री गुरु नानकदेव खालसा कॉलेज, श्री गुरु तेगबहादुर खालसा कॉलेज और श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स के स्टूडेंट्स को चुनाव में हिस्सा लेने की अंतरिम अनुमति दे दी है. इन कॉलेजों की प्रबंध समिति ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव से अपने को अलग कर लिया था.

हाईकोर्ट ने दी अंतरिम राहत.
हाईकोर्ट ने दी अंतरिम राहत. (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2024, 9:09 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संचालित और दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध तीन अल्पसंख्यक कॉलेजों के छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव लड़ने की अंतरिम अनुमति दे दी. जस्टिस पुरुषेंद्र कौरव की बेंच ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और तीनों कॉलेजों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. मामले की अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी.

याचिका रचित राय और अन्य छात्रों ने दायर की है. इसमें कहा गया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी कर 2024-25 के सत्र के लिए छात्र संघ के चुनाव की घोषणा की, लेकिन श्री गुरु नानकदेव खालसा कॉलेज, श्री गुरु तेगबहादुर खालसा कॉलेज और श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की प्रबंध समिति ने चुनाव से अपने आपको अलग करने का फैसला किया. तीनों कॉलेजों के फैसले के बाद इनमें पढ़नेवाले छात्र इन चुनावों में भाग नहीं ले सकते थे.

सुनवाई के दौरान तीनों कॉलेजों की ओर से पेश वकील ने कहा कि लिंगदोह कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक कॉलेजों को ये विशेषाधिकार है कि वे चाहे तो छात्र संघ चुनाव में भाग ले सकते हैं या नामिनेशन का विकल्प अपना सकते हैं. उन्होंने कहा कि तीनों कॉलेजों ने इस साल के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में नामिनेशन का विकल्प चुना है.

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता छात्रों की ओर से पेश वकील ने कहा कि पिछले साल तीनों कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का हिस्सा थे, ऐसे में इस साल उन्हें छात्र संघ के चुनाव से अलग होने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए. याचिकाकर्ताओं के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ 2024-25 के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 19 सितंबर थी. 20 सितंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है. ऐसे में छात्र संघ का चुनाव लड़ने के इच्छुक छात्रों को नामांकन भरने की अनुमति मिलनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंःडूसू चुनाव के लिए NSUI ने घोषित किए उम्मीदवार, 4-0 से जीत का दावा, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ेंःABVP ने डूसू चुनाव के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा, बड़े अंतर से किया जीत का दावा

यह भी पढ़ेंःडूसू चुनाव 2024: नाम वापसी के बाद अब केवल 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, जानिए किस पद पर कितने प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details