high court allahabad: प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महिला से शादी का वादा कर संबंध बनाने के आरोपी न्यायिक मजिस्ट्रेट को राहत देते हुए उनके विरुद्ध महानिबंधक द्वारा की गई कार्रवाई को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि महिला की ओर से लगाए गए आरोपों से याची को विभागीय जांच में बरी किया गया है इसलिए बिना आरोप साबित हुए कार्रवाई उचित नहीं है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि न्यायिक अधिकारी के खिलाफ की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई में अनियमितताएं हैं. ऐसे में अधिकारी के 2018 से वेतन वृद्धि रोकने का आदेश प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का उल्लंघन है. यह आदेश न्यायमित्र सौमित्र दयाल सिंह व न्यायमूर्ति डी रमेश की पीठ ने सुनवाई करते हुए दिया.
मामले के अनुसार याचिकाकर्ता का चयन सिविल जज के पद पर चयन हुआ था और पहली नियुक्ति मऊ जिले में न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में हुई. इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कई लोग फेसबुक के माध्यम से याची से जुड़े. लखनऊ निवासी 25 वर्षीय महिला भी फेसबुक के माध्यम से दोस्त बनी. इसके बाद महिला ने न्यायिक मजिस्ट्रेट पर आरोप लगाया कि शादी का झूठा वादा करके उसके साथ संबंध बनाए. इसका विरोध किया, तो जान से मारने की धमकी दी और झूठे मुकदमे में फंसाकर उसके पूरे परिवार को जेल में डालने की धमकी दी. महिला ने इस संबंध में जिला जज मऊ से शिकायत की. रजिस्ट्रार जनरल, हाईकोर्ट ने इस मामले में जिला जज मऊ को जांच अधिकारी नियुक्त किया.