पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने गुरुवार को झारखंड और बिहार बंद का ऐलान किया है. माओवादियों के बंद को लेकर झारखंड पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है. एक लंबे अरसे के बाद माओवादियों ने बंद का आह्ववान किया है. माओवादियों के बंद को लेकर झारखंड छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित बूढापहाड़ और बिहार से सटे हुए सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया है.
नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू
इस सर्च अभियान में सीआरपीएफ जगुआर जैप आईआरबी और जिला बल के जवानों को तैनात किया गया है. पलामू के डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि पलामू, गढ़वा और लातेहार के एसपी ने कई संबंध में निर्देश जारी किए हैं. माओवादियों के बंद को लेकर पुलिस मुख्यालय के तरफ से भी एसओपी जारी किया गया है. पुलिस सभी इलाकों में नजर रखे हुए हैं और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. कई इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया है.