नई दिल्ली/नोएडा:स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए नोएडा में सभी महत्वपूर्ण स्थान को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. खासकर महत्वपूर्ण मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाके, पार्किंग और शॉपिंग कंपलेक्स आदि की सघन जांच की जा रही है. वहीं, दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों को लगने वाली सीमाओं पर बैरियर लगाकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिसकर्मी संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों पर विशेष नजर रख रहे हैं. डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और इंटेलिजेंस की टीम को भी लगाया गया है.
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पूरे जिले को तीन लेयर की सुरक्षा में बांटा गया है. सभी जोन में डीसीपी और एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है. नोएडा के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा डॉग स्क्वाड, पिनाक कमांडो, बम डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ मेट्रो स्टेशन, होटल, ढाबों, बाजारों व अन्य महत्वपूर्ण चौराहों, मॉल में व आसपास अभियान चलाकर चेकिंग की गई. वहीं, लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया.