कुल्लू:जिले में नशा तस्करों के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा मामले में भुंतर पुलिस की टीम ने दियार चौक में चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने जांच के दौरान एक युवक के कब्जे से यह चिट्टा बरामद किया है.
पुलिस ने चिट्टे को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी युवक को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. भुंतर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना भुंतर की टीम ने दियार चौक के पास दियार सड़क पर नाकाबंदी लगा रखी थी.
यहां जांच के दौरान एक गाड़ी नंबर HP34B 0986 को जांच के लिए रोका गया. पुलिस को देखकर गाड़ी में सवार एक युवक खबरा गया जिससे पुलिस को युवक पर शक हुआ. पुलिस ने जांच के दौरान युवक के कब्जे से 8.54 ग्राम हेरोइन बरामद की.