उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में 22 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन-गांजा नष्ट, बाराबंकी में 77 कुंतल मादक पदार्थ आग के हवाले - GHAZIPUR NEWS

कोर्ट से अनुमति लेकर विभिन्न मुकदमों से जुड़े मादक पदार्थ को नष्ट कराया गया

बाराबंकी में मादक पदार्थ आग के हवाले
बाराबंकी में मादक पदार्थ आग के हवाले (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 30, 2025, 8:00 PM IST

गाजीपुर :पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बरामद बड़े पैमाने पर कोर्ट के आदेश के क्रम में गांजा, हेरोइन, मार्फिन और डोडा को नष्ट कराया. एसपी डॉ. ईरज राजा के नेतृत्व में गुरुवार शाम 4 बजे जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा मादक पदार्थों के कुल 155 अभियोगों से संबंधित माल नष्ट कराया गया. कोर्ट के आदेश के क्रम में एसपी के नेतृत्व में तकरीबन 22 करोड़ 14 लाख 17 हजार 500 रुपये कीमत का गांजा, हेरोइन, मार्फिन और डोडा जलाया गया. इस बात की पुष्टि एसपी डॉ. ईरज राजा ने की है.

एसपी डॉ. इरज राजा ने बताया कि एनडीपीएस के अंतर्गत जो कार्रवाई होती है, उसके क्रम में कोर्ट के निर्देश पर इसको डिस्पोजल किया जाता है. आज भारी संख्या में यहां पर माल डिस्पोजल किया गया है.

बाराबंकी-गाजीपुर में मादक पदार्थ नष्ट. (Video Credit; ETV Bharat)

इसी क्रम में बाराबंकी में एनडीपीएस एक्ट के तहत विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा बरामद किए गए करीब 77 कुंतल मादक पदार्थ को पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आग के हवाले कर दिया गया. यह पहली बार है कि इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ नष्ट किए गए हैं. विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा जब्त किए गए ये मादक पदार्थ वर्ष 1989 से थानों के मालखानों में रखे हुए थे.

बता दें कि ये मादक पदार्थ उन मुकदमों से जुड़े हुए थे, जिनका अब हर तरह से निस्तारण किया जा चुका है. मालखानों में ये माल रखने का अब कोई औचित्य नही बचा था. लिहाजा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पहल की और कोर्ट की सारी प्रक्रिया पूरी कराई. न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा मादक पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही के क्रम में विनिष्टिकरण का फैसला लिया गया.

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, एडिशनल एसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, सीओ जगतराम कनौजिया समेत तमाम पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट फैक्ट्री में ले जाकर कुल 7764.653 किलोग्राम मादक पदार्थों का विनिष्टिकरण कराया गया. यह माल 1989 से 2024 तक 460 मुकदमों का है.

यह भी पढ़ें : यूपी में रफ्तार का कहर: रायबरेली में नाना-नातिन, देवरिया में चार दोस्तों समेत 8 लोगों की मौत - ROAD ACCIDENT IN UP

ABOUT THE AUTHOR

...view details