गाजीपुर :पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बरामद बड़े पैमाने पर कोर्ट के आदेश के क्रम में गांजा, हेरोइन, मार्फिन और डोडा को नष्ट कराया. एसपी डॉ. ईरज राजा के नेतृत्व में गुरुवार शाम 4 बजे जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा मादक पदार्थों के कुल 155 अभियोगों से संबंधित माल नष्ट कराया गया. कोर्ट के आदेश के क्रम में एसपी के नेतृत्व में तकरीबन 22 करोड़ 14 लाख 17 हजार 500 रुपये कीमत का गांजा, हेरोइन, मार्फिन और डोडा जलाया गया. इस बात की पुष्टि एसपी डॉ. ईरज राजा ने की है.
एसपी डॉ. इरज राजा ने बताया कि एनडीपीएस के अंतर्गत जो कार्रवाई होती है, उसके क्रम में कोर्ट के निर्देश पर इसको डिस्पोजल किया जाता है. आज भारी संख्या में यहां पर माल डिस्पोजल किया गया है.
इसी क्रम में बाराबंकी में एनडीपीएस एक्ट के तहत विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा बरामद किए गए करीब 77 कुंतल मादक पदार्थ को पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आग के हवाले कर दिया गया. यह पहली बार है कि इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ नष्ट किए गए हैं. विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा जब्त किए गए ये मादक पदार्थ वर्ष 1989 से थानों के मालखानों में रखे हुए थे.