जयपुर.विरासत को संरक्षित रखने के लिए वर्ल्ड हेरिटेज डे के दिन गुरुवार को राजधानी जयपुर में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया. इस दौरान जयपुर के परकोटे के स्थापत्य कला के साथ ही गुलाबी नगरी के प्राचीन स्मारकों और उनके महत्व को नजदीक से समझाने का प्रयास किया गया. हेरिटेज वॉक में पर्यटन विशेषज्ञ, हैरिटेज विशेषज्ञ, ट्रैवल एजेंट, टूर ऑपरेटर, टूरिस्ट गाइड, पत्रकार, पुरातत्वविद और पर्यटक समेत विभिन्न क्षेत्र के लोग शामिल हुए. हेरिटेज वॉक के दौरान पुरानी विरासत, स्मारकों, स्थापत्य कला, बसावट और वर्तमान हालात का अध्ययन किया गया.
फ्रेंड्स ऑफ राजस्थान टूरिज्म एंड जाजम फाउंडेशन की ओर से जयपुर हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया. हेरिटेज वॉक का उद्देश्य पुरानी संस्कृति, विरासत और स्मारकों को संरक्षित करने के लिए उनके प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है. यह भी प्रयास है कि पर्यटकों की पहुंच आसपास की तमाम पुरानी हवेलियों, मंदिरों, बाजारों और स्मारकों तक हो, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आने वाली पीढ़ियों को हमारी संस्कृति, विरासत के बारे में जानकारी मिलेगी.
पढ़ें:अपनों की उपेक्षा पर आंसू बहा रही विश्व धरोहर, बेतरतीब इमारतों की किचपिच में दम तोड़ रहा परकोटा
पर्यटन कारोबारी और फ्रेंड्स आफ राजस्थान टूरिज्म के फाउंडर संजय कौशिक ने बताया कि जयपुर अपनी विरासत के लिए देश दुनिया में अपना रखता है. जयपुर में ऐसे कई क्षेत्र हैं, जिनके बारे में लोग देखना और परखना चाहते हैं. जयपुर के प्रबुद्धजनों ने हेरिटेज वॉक निकाली. यह वॉक न्यू गेट से शुरू होकर ठठेरों का रास्ता, जैनियों के मंदिर से होते हुए परकोटे की गलियों में पहुंची. इस वॉक के जरिए यह संदेश देना चाहते हैं कि लोग विरासत से जुड़े रहें. विरासत को संरक्षित रखने के लिए जयपुर के प्रबुद्धजनों विशेष तौर पर पर्यटन से जुड़े हुए लोगों को हेरिटेज वॉक में शामिल किया गया है. हेरिटेज को जीवंत रखने के लिए जयपुर की कला और संस्कृति के बारे में जानकारी दी गई है.