धनबादःजिले के तोपचांची प्रखंड की चितरपुर पंचायत के पहाड़ के तलहटी में बसे अंबाडीह गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने रविवार की रात जमकर तांडव मचाया. इस दौरान हाथियों ने गांव में एक दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. साथ ही हाथियों ने खेतों में लगी फसलों को भी रौंद डाला. साथ ही कई घरों में रखे अनाज को भी हाथी चट कर गए. वहीं हाथियों के तांडव से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
झुंड में हैं लगभग 30 हाथी
वहीं तोपचांची प्रखंड के ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में लगभग 30 जंगली हाथी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड लगातार पहाड़ी तलहटी में बसे गांवों में पहुंचकर उत्पात मचा रहा है. जिससे ग्रामीणों में दहशत है.
10 घरों को हाथियों ने किया क्षतिग्रस्त, फसलों को भी रौंदा
ग्रामीणों ने बताया कि चितरपुर पंचायत क्षेत्र में पहाड़ की तलहटी में बसे अंबाडीह गांव में देर रात 30 जंगली हाथियों ने जमकर तांडव मचाया. हाथियों ने 10 घरों और तीन घरों की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया है. साथ ही फसलों को रौंद दिया है.
रविवार रात करीब 10 बजे हाथियों का झुंड घुसा था अंबाडीह गांव में
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात लगभग 10 बजे हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश किया था. इस दौरान हाथियों ने गांव में जमकर तांडव मचाया.हाथियों को देखकर भागने के क्रम में बिमला देवी नामक महिला घायल हो गई है.