रांची:ओरमांझी प्रखंड के सदमा और चंद्रा पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांव हाथियों का प्रकोप झेल रहे हैं. 22 जंगली हाथियों का यह झुंड ओरमांझी के ग्रामीणों के लिए दहशत का पर्याय बना हुआ है. हाथी न सिर्फ धन की फसल को बर्बाद कर रहे हैं बल्कि कई घरों को भी नुकसान पहुंचा चुके हैं. सदमा के मुखिया सुनील उरांव ने बताया कि जंगली हाथियों के झुंड ने घरों के अलावा लगभग 10 एकड़ खेत में लगी धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है.
बच्चा घर में फंसा तो घर ही तोड़ डाला
22 जंगली हाथियों के झुंड में कई बच्चे भी शामिल हैं. हेतु गांव में जंगली हाथी का एक बच्चा एक किसान के घर में घुस गया. जंगली हाथी का बच्चा जब घर से बाहर नहीं निकल पाया तो बड़े जंगली हाथियों ने उस घर को ही ध्वस्त कर दिया और बच्चे को बाहर निकाला.