जयपुर: बाजार में काफी कम कीमत पर मिलने वाला हेपेटाइटीस बी टीके की शॉर्टेज हो गई है. राजधानी जयपुर के प्राइवेट अस्पतालों के साथ-साथ निजी मेडिकल स्टोर्स पर भी यह टीका उपलब्ध नहीं हो पा रहा. दरअसल, यह टीका नवजात बच्चों को लगाया जाता है और नवजात बच्चों को लगने वाली पहली वैक्सीन में हेपेटाइटीस बी वैक्सीन शामिल है, जिसके चलते निजी अस्पतालों में पैदा होने वाले बच्चों के वैक्सीनेशन के प्रभावित होने की आशंका है.
हालांकि, सरकारी अस्पतालों में इसकी किल्लत सामने नहीं आई है. जयपुर शहर के अधिकांश निजी अस्पतालों में इस टीके की अनुपलब्धता बनी हुई है. राजधानी जयपुर के रहने वाले योगेश मेहरा ने बताया कि उनकी पत्नी की डिलीवरी जयपुर के एक निजी अस्पताल में हुई थी और नवजात बच्ची को हेपेटाइटीस बी का टीका लगना था, लेकिन अस्पताल में टीका उपलब्ध नहीं था ऐसे में शहर के अलग अलग मेडिकल स्टोर्स पर तलाश की गई तो हैपेटाइटीस बी टीका नहीं मिल पाया.