रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि गुरुवार को खत्म हो जाएगी. अनुमान है कि पूर्व सीएम को गुरुवार को जेल भेज दिया जाएगा. हालांकि पूर्व सीएम को रांची जेल भेजा जाएगा या कैम्प जेल यह गुरुवार को तय होगा. पुलिस के अनुसार दोनों ही स्थानों पर हेमंत सोरेन को रखने की तैयारी की गई है. इससे पूर्व बुधवार को हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की.
बुधवार को भी हेमंत सोरेन से हुई पूछताछ
रांची जमीन घोटाले में ईडी ने रिमांड के दूसरे दिन हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ की. ईडी को विनोद सिंह के मोबाइल से जो चैट मिले हैं, उसे हेमंत सोरेन ने स्वीकार किया है. पूर्व सीएम ने यह माना है कि चैट उन्ही का है. लेकिन उन्होंने इससे जुड़े दस्तावेजों पर बुधवार शाम भी हस्ताक्षर नहीं किए. वहीं दूसरी तरफ मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी के द्वारा कई बार पूर्व सीएम से उनका मोबाइल मांगा गया लेकिन अब तक उन्होंने अपना मोबाइल फोन ईडी को नहीं दिया है.
विनोद सिंह से होगी पूछताछ
वहीं, दूसरी तरफ पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के करीबी दोस्त विनोद सिंह से गुरुवार को पूछताछ की जाएगी. ईडी ने 12 फरवरी की छापेमारी के बाद फिर से विनोद सिंह को समन भेजा है. विनोद सिंह से लगातार ईडी पूछताछ कर रही है. विनोद पहली बार 3 जनवरी को ईडी की रडार पर आए थे. अवैध खनन और गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े केस में छापेमारी के बाद विनोद के यहां से निवेश संबंधी दस्तावेज, चैट मिले थे. इसके बाद ही ईडी ने जमीन घोटाले की जांच में भी रफ्तार पकड़ी.
ये भी पढ़ें-