रांची:राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का इन दिनों सालाना उर्स चल रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 20 सितंबर को देर शाम चादरपोशी के लिए बाबा के मजार पर पहुंचे. इस अवसर पर पारंपरिक ढंग से मुख्यमंत्री ने चादरपोशी कर राज्य की सुख, समृद्धि एवं अमन चैन की कामना की.
मुख्यमंत्री के साथ मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी मौजूद थे और उन्होंने भी चादरपोशी कर राज्य के अमन चैन के लिए दुआ मांगी. चादरपोशी के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी उर्स के मौके पर हम लोग रिसालदार बाबा के दरगाह पर चादर चढ़ाने आए हैं. यहां के प्रति एक श्रद्धा है उसे श्रद्धा को और हम सब लोग मिलकर के कैसे मजबूत करें ये संकल्प के साथ यहां आते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दरबार में क्या मांगे जो भी होता है उन्हीं के इशारे पर होता है और उनकी नजर में सब कुछ है मैं चाहूंगा कि पूरे राज्यवासी अमन चैन से रहे यही दुआ करते हैं.
सभी धर्मावलंबियों के लिए आस्था का केंद्र है यह दरगाह
डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा का दरगाह सभी धर्मावलंबियों के लिए आस्था का केंद्र है. अति प्राचीन इस दरगाह पर वैसे तो सालों भर लोगों का आना लगा हुआ रहता है मगर सालाना उर्स के मौके पर दूर दूर से लोग यहां आते हैं. मान्यता है कि इस स्थान पर आकर जो भी दुआ मांगी जाती है वह पूरा हो जाता है. यही वजह है कि आम लोगों के साथ साथ राजनेताओं का जमावड़ा यहां उर्स के मौके पर वृहत रुप से देखी जाती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी स्थल से गहरा लगाव है और हर साल वे पूरी आस्था के साथ चादरपोशी करने पहुंचते हैं.