झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा से मिलने रिम्स पहुंचे हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन, बेहतर इलाज के दिए निर्देश - DESCENDANT OF BIRSA MUNDA

बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी मिलने पर सीएम हेमंत और कल्पना सोरेन अस्पताल पहुंचे.

Birsa Munda Descendant Mangal Munda
रिम्स में डॉक्टरों को निर्देश देते हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 27, 2024, 8:32 PM IST

रांची/खूंटीःसड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. जानकारी मिलने पर सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने बुधवार को रिम्स पहुंचकर मंगल मुंडा का हाल जाना. इस दौरान मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को उनके बेहतर इलाज का निर्देश दिया है.

जानकारी के अनुसार खूंटी-तमाड़ रोड पर रूताडीह गांव के पास सोमवार की शाम टाटा मैजिक पलटने से बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी में भर्ती कराया था. उस वक्त किसी को मालूम नहीं था कि घायल व्यक्ति बिरसा मुंडा के वंशज हैं. मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर डीसी लोकेश मिश्रा ने सिविल सर्जन के नेतृत्व में मंगल मुंडा को इलाज के लिए रिम्स भिजवाया था. जहां उनका इलाज चल रहा है.

मंगल मुंडा के परिजनो से बात करते हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन (फोटो-ईटीवी भारत)

मंगल मुंडा भगवान बिरसा मुंडा के परपोते सुखराम मुंडा के बड़े बेटे हैं. खूंटी सिविल सर्जन नागेश्वर मांझी ने बताया कि मंगल मुंडा के ब्रेन के दोनों हिस्से में ब्लड क्लॉट हो चुका है. जिसका ऑपरेशन रिम्स के डॉक्टर उपाध्याय की देखरेख में चल रहा है. न्यूरो सर्जन डॉक्टर आनंद प्रकाश ने उनका ऑपरेशन किया है. फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है और वह वेंटिलेटर पर हैं.

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने वर्ष 2007 में सुखराम मुंडा के तीनों बेटे जंगल मुंडा, कानू मुंडा और मंगल मुंडा को नौकरी दी थी. मंझले भाई जंगल मुंडा के मुताबिक ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद मंगल ने मुरहू प्रखंड में अनुसेवक के पद पर काम शुरू किया था, लेकिन कुछ ही दिन बाद नौकरी छोड़ दी. काफी समय तक मंगल घर से बाहर रह रहे थे. वह इधर-उधर घूमते रहते थे. परिजनों के मुताबिक मंगल मानसिक रूप से बीमार हैं और उनका इलाज जड़ी- बूटी से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details