भोपाल।उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में नियमों का हवाला देते हुए कहा है कि एक्सटेंशन पर रहते हुए चुनाव कार्य का हिस्सा नहीं बना जा सकता. पत्र में कहा गया है कि मध्यप्रदेश में पांच राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. कटारे ने लिखा है कि अप्रैल 2024 से पहले राज्यसभा के ये चुनाव कराए जाना प्रस्तावित है. इस संदर्भ में जानकारी में लाना चाहता हूं कि विधानसभा के मौजूदा प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह 31 मार्च 2023 को ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
सेवानिवृत्ति के बाद भी जिम्मेदारी
विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह की सेवाएं एक अप्रैल 2024 तक बढ़ा दी गई हैं. ये पूरी तरह स्पष्ट है कि ये अफसर रिटायर होने के बाद एक्सटेंशन पर काम कर रहे हैं, जो चुनाव आयोग की नियमावली के मुताबिक ठीक नहीं है. उन्होंने लिखा है कि एपी सिंह को चुनाव संबंधी काम से दूर रखा जाना चाहिए और उनकी जगह किसी अन्य अधिकारी की नियुक्ति की जानी चाहिए ताकि प्रदेश में स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव हो सकें. कटारे ने लिखा है कि ये परंपरा रही है कि जो प्रमुख सचिव होता है वही राज्यसभा के चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर भी होता है.