रांची: राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता संभालने वाले हेमंत सोरेन आठ जुलाई को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेंगे. विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास प्रस्ताव के दौरान इंडिया ब्लॉक और एनडीए के विधायकों की रणनीति क्या हो, इसके लिए रविवार शाम सत्ता और विपक्ष के विधायकों की बैठक होगी.
मुख्यमंत्री आवास में शाम में होगी सत्ताधारी विधायक दल की बैठक
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद राजभवन से सात दिनों के अंदर बहुमत साबित करने को कहा गया था. इसलिए सोमवार आठ जुलाई को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस दिन महागठबंधन और इंडिया ब्लॉक के नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन का विश्वास हासिल करेंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विशेष सत्र के दौरान क्या रणनीति हो इसके लिए रविवार शाम सत्ताधारी दल के सभी विधायक एक साथ बैठेंगे. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा नकार दी गई भाजपा को विपक्ष की भूमिका निभानी है. इसलिए वह आज शाम बैठक कर रही है. उनके पास महागठबंधन सरकार के खिलाफ झूठे आरोप और प्रपंच के सिवा कोई मुद्दा नहीं बचा है.
महागठबंधन सरकार की नाकामियों को विश्वास मत के दौरान मुद्दा बनाने की बनेगी रणनीति-प्रदेश भाजपा
विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान भाजपा और आजसू की भूमिका क्या होगी इसके लिए रविवार शाम प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक शाम सात बजे बुलाई गई है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह सहित सभी विधायक शामिल होंगे.