मथुरा:प्रसिद्ध अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि बृजवासियों की इच्छा होगी तो एक बार फिर से मैं मथुरा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन चुका है, अब मथुरा की बारी है. मथुरा में भी भव्य मंदिर बनकर तैयार होगा. उन्होंने कहा कि पहले विपक्ष के लोग कहते थे कि इनसे कुछ नहीं हो पाएगा, यह लोग सिर्फ बातें करते हैं. लेकिन, मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है, जो काम पिछले 500 वर्षों से नहीं हो पाए, वह काम मोदी जी के नेतृत्व में हो रहे हैं.
मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुईं सांसद हेमा:सांसद हेमा मालिनी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आईं. दरअसल, हेमा मालिनी शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में मन की बात कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद हेमा मालिनी ने अपने किए गए कार्यों को गिनाया. उन्होंने पत्रकारों से भी चर्चा की. हेमा मालिनी ने कहा कि उन्होंने मथुरा में बहुत विकास कार्य किया है और बहुत विकास कार्य करना अभी बाकी है. बृजवासी चाहते हैं तो एक बार फिर से वह मथुरा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
सांसद हेमा ने गिनाई अपनी उपलब्धियां:सांसद हेमा मालिनी अपनी उपलब्धियां गिनाने के साथ कहा कि वह मथुरा में एयरपोर्ट बनवाना चाहती हैं. कहा कि इच्छा है कि मथुरा में एयरपोर्ट बने, भले छोटा हो. ऐसे बहुत से विकास कार्य हैं जो मथुरा में करने हैं. सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यमुना का इस बार हम शुद्धिकरण करेंगे. सिर्फ एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने से नहीं चलेगा, सबको साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली जाएंगी और दिल्ली में जाकर बताऊंगी कि हमें यमुना शुद्ध चाहिए और यह होगा.