उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा बस हादसे के बाद एक्शन में प्रशासन, जारी किया हेल्पलाइन नंबर, कार्रवाई में भी पीछे नहीं - ALMORA BUS ACCIDENT

अल्मोड़ा बस हादसे के बाद एक्शन, पौड़ी, अल्मोड़ा ARTO प्रवर्तन को निलंबित, रामनगर प्रभारी पर भी गिरी गाज

ALMORA BUS ACCIDENT
अल्मोड़ा बस हादसे के बाद एक्शन में प्रशासन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 4, 2024, 10:03 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 10:12 PM IST

देहरादून:अल्मोड़ा सल्ट बस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में 27 लोग घायल हुए हैं. इन घायलों को उपचार रामनगर, सुशीला तिवारी अस्पताल और एम्स ऋषिकेश में चल रहा है. अल्मोड़ा सल्ट बस हादसे से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए नैनीताल जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

अल्मोड़ा सल्ट बस हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्प डेस्क नम्बर-9458367078 पर सम्पर्क किया जा सकता है. इस नंबर पर इस घटना से जुड़ी जानकारी लेने के साथ साझा भी की जा सकती है. साथ ही घायलों से जुड़ी जानकारी भी इस नंबर से प्राप्त की जा सकती है.

इससे पहले देहरादून डीएम सविन बंसल ने अल्मोड़ा बस दुर्घटना में घायलों की देखभाल के लिए उप-जिलाधिकारी को तैनात किया है.जिलाधिकारी ने घायलों के उपचार के लिए परिजनों से समन्वय एवं सम्पर्क के लिए उप-जिलाधिकारी ऋषिकेश को सम्पर्क अधिकारी नामित किया है. परिजन घायलों के उपचार एवं अन्य किसी भी जानकारी के लिए उप-जिलाधिकारी ऋषिकेश से सम्पर्क कर सकते हैं.

बता दें आज सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. बस गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है.

पढे़ं-अल्मोड़ा बस हादसा: पल भर की चूक और 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई बस, क्या ओवरलोड था वाहन?

Last Updated : Nov 4, 2024, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details