हेलमेट जागरूकता अभियान, भिलाई ट्रक टेलर एसोसिएशन ने बांटे 500 से ज्यादा हेलमेट - हेलमेट जागरूकता अभियान
Helmet awareness campaign in Bhilai: भिलाई में हेलमेट जागरूकता अभियान बुधवार को चलाया गया. इस दौरान भिलाई ट्रक टेलर एसोसिएशन ने 500 से अधिक हेलमेट लोगों को मुफ्त में बांटे
दुर्ग भिलाई:जिले में पिछले कई दिनों से वाहन चालकों को हेलमेट इस्तेमाल के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस बीच बुधवार को जिले में हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान 500 से अधिक हेलमेट लोगों को बांटे गए. ये अभियान भिलाई ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन की ओर से चलाया गया.
जिले में चलाया गया हेलमेट जागरूकता अभियान: दरअसल, दुर्ग भिलाई में हर दिन हादसे होते रहते हैं. इन हादसों में कईयों की जान चली जाती है. अधिकतर हादसे में मौत का कारण सिर पर गंभीर चोट बताया जाता है. ये वो केस होते हैं, जिनमें वाहन चालक हेलमेट नहीं पहनता है. ऐसे चालक अगर हादसे का शिकार होते हैं, तो सिर पर गंभीर चोट के कारण उनकी मौत भी हो जाती है. ऐसे में जिले में ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार वाहन चालकों को हेलमेट पहनने को लेकर अवेयर किया जा रहा है. हालांकि लोग किसी न किसी बहाने लापरवाही बरतते ही है. ऐसे लोगों के लिए बुधवार को हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया.
सुरक्षा के लिए पहने हेलमेट:इस पूरे मामले में दुर्ग ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने कहा कि, "लगातार सुरक्षा माह में भी लोगों को जागरुक करते आ रहे हैं. दो पहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर लगाएं. समाज के अलग-अलग वर्ग इसमें सामने आ रहे हैं. इसके तहत आज ट्रक एसोसिएशन के द्वारा हेलमेट का वितरण किया गया है. दो पहिया वाहन चालक से हम अपील करते हैं कि चालान के डर से हेलमेट न पहनें बल्कि सुरक्षा के लिए हेलमेट पहने."
500 लोगों को हेलमेट वितरण करने का उद्देश्य यही है कि लोग उसका अधिक से अधिक उपयोग करें. आगे भी प्रयास जारी रहेगा. प्रयास यही है कि कोई भी व्यक्ति हेलमेट के अभाव में यात्रा न करें. सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए हेलमेट का उपयोग सबसे अधिक आवश्यक है. यातायात के नियमों का पालन कर आप सुरक्षित रह सकते हैं. हेलमेट का प्रयोग हमें जरूर करना चाहिए. -इंद्रजीत सिंह, अध्यक्ष, भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन
500 से अधिक लोगों को बांटा गया हेलमेट: भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन और दुर्ग यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में यातायात सुरक्षा और जनजागरूकता के लिए नि:शुल्क हेलमेट वितरण किया गया. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बीरा सिंह चौक में लोगों को हेलमेट बांटा गया. इस दौरान भारी संख्या में लोग हेलमेट लेने पहुंचे. जानकारी के मुताबिक जिन लोगों को हेलमेट दिया गया, उनके आधार नंबर और लाइसेंस चेक किए गए. 500 से अधिक लोगों को मुफ्त में हेलमेट दिया गया. इस दौरान भिलाई ट्रक ट्रेलर संगठन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह और दुर्ग शहर एडिशनल एसपी अभिषेक झा के साथ डीएसपी सतीश ठाकुर मौजूद थे. इस दौरान भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के लोगों ने एक स्लोगन भी दिया है "आपकी सुरक्षा हमारा संकल्प, हेलमेट लगाए सुरक्षित रहें".