भोपाल: शादी को यादगार बनाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हैं. इसी सोच के साथ मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम जिले के एक किसान ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने की योजना बनाई. उसने एक निजी एविएशन कंपनी के साथ करार भी किया. उस कंपनी को एडवांस पेमेंट भी किया. लेकिन हेलीकॉप्टर बारात में समय पर नहीं पहुंचा, जिसके कारण समाज में किसान की छवि खराब हुई, उसे अपमानित होना पड़ा.
9 लाख रुपये में बुक किया था हेलीकॉप्टर
नर्मदापुरम के किसान गिरवर सिंह पटेल की शादी साल 2019 में हुई थी. उन्होंने 2 मई 2019 से 3 मई 2019 के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया था. इसके लिए 9 लाख रुपये में बात तय हुई थी. इसमें कुछ राशि एडवांस के तौर पर कंपनी को दी गई. वहीं करीब एक लाख रुपये परमिशन वगैरह लेने में खर्च हुए. लेकिन एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर तय समय पर बारात में नहीं पहुंचा, बल्कि बारात की विदाई के समय दूसरे दिन गया.
समय पर हेलीकॉप्टर न पहुंचने के कारण दूल्हे को कार से बारात लेकर जाना पड़ा. इस मामले में रिश्तेदारों और लड़की पक्ष के सामने उनकी छवि भी खराब हुई. ऐसे में गिरवर सिंह पटेल ने उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया.