इंदौर: सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें थार गाड़ी पर बैठे हुए 3 युवक अचानक जमीन पर गिरते नजर आ रहे थे. इसमें कई तरह की लापरवाही दिख रही थी. इस वीडियो की जांच करते हुए बुधवार को एडिशनल डीसीपी ने 3 युवकों को कार्यालय पर बुलाया. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने उन्हें दोबारा इस तरह की लापरवाही नहीं करने की नसीहत दी.
पैम्फ़लेट बांटने की मिली सजा
इस लापरवाही के लिए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने तीनों युवकों को साइबर ठगों से जागरूकता संबंधित पैम्फ़लेट चौराहे पर बांटने की सजा दी. इसके साथ ही इस पैम्फ़लेट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर उसकी मैक्सिमम व्यूज व रीच पहुंचाने को कहा है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें तीन बच्चे गाड़ी से गिरते दिख रहे थे. इससे समाज में बैड मैसेज जाता है. जिसकी हमारी मीडिया सेल ने पहचान की. जिसके बाद तीनों युवकों और उनके अभिभावकों को बुलाया गया. तीनों युवकों को समझाइश दी गई है."
- चलती थार पर हीरोगिरी! बोनट पर बैठ रील बना रहे थे युवक, ब्रेक लगते ही धड़ाम, होगी कार्रवाई
- बाज नहीं आ रहे लोग, महाकाल मंदिर में लड़कियों ने बनाई रील, प्रशासन सख्त
ट्रैफिक रूल्स के बारे में दी जानकारी
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने तीनों युवकों ट्रैफिक रूल्स के बारे में विभिन्न तरह की जानकारी दी. जिसके बाद तीनों युवकों ने आश्वासन दिया है कि आगे कभी भी इस तरह की लापरवाही नहीं करेंगे और न ही ट्रैफिक रूल्स तोड़ेंगे. वहीं, इस तरह के वीडियो दोबारा नहीं बनाने का संकल्प लिया.