देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में हेली कनेक्टिविटी को बढ़ाए जाने पर विशेष जोर दे रही है. इसी क्रम में राज्य स्थापना दिवस से ठीक पहले 7 नवंबर को देहरादून से जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) और देहरादून से गौचर (चमोली) के लिए हेली सेवाओं को शुरू किया था. वहीं, अब नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) प्रदेश के चार प्रमुख शहरों के लिए हेली सेवाओं का संचालन शुरू करने जा रहा है. इसके लिए यूकाडा ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत प्रदेश के चार प्रमुख शहरों बागेश्वर, नैनीताल, मसूरी और हरिद्वार को हेली सेवाओं से जोड़ा जाएगा. यूकाडा का मानना है कि प्रदेश के इन प्रमुख शहरों के लिए हेली सेवाएं शुरू होने के बाद न सिर्फ स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा, बल्कि पर्यटकों को भी इसका फायदा होगा. ये सभी हेली सेवाएं प्राइवेट ऑपरेटर के जरिए संचालित की जाएंगी.
बता दें कि उड़ान योजना के तहत प्रदेश में 18 हेलीपोर्ट के निर्माण के कार्य किया जा रहे हैं. इसमें से 10 हेलीपोर्ट तैयार होने के बाद हेली सेवाएं भी शुरू की जा चुकी हैं. वर्तमान समय में देहरादून से प्रदेश के तमाम जगहों जैसे पंतनगर, चंपावत, श्रीनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, गौचर, जोशियाड़ा, चिन्यालीसौड़, मुनस्यारी और पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.
ऐसे में जल्द ही चार और शहरों के लिए देहरादून से हेली सेवाओं का संचालन शुरू होने जा रहा है. यूकाडा के अनुसार सबसे पहले देहरादून से बागेश्वर हवाई सेवा शुरू की जाएगी. इसके लिए बागेश्वर में हेलीपैड का निर्माण करने के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है.