उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिव की स्थली तक आराम से पहुंचेंगे भक्त, हल्द्वानी से हेली सेवा होगी शुरू - कैलाश मानसरोवर

Heli service in Haldwani उत्तराखंड सरकार अब पहाड़ी क्षेत्रों में हेली सेवा शुरू करने जा रही है. जिसके तहत आज गौलापार स्थित हेलीपैड में हेलीकॉप्टर का ट्रायल किया गया. हेली सेवा शुरू होने से कैलाश मानसरोवर के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 7, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 5:30 PM IST

हल्द्वानी से हेली सेवा होगी शुरू

हल्द्वानी: उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में हेली सेवा शुरू करने जा रही है. इसी कड़ी में हल्द्वानी से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए हेली सेवा शुरू की जाएगी. जिसके लिए बुधवार को हल्द्वानी के गौलापार स्थित हेलीपैड में हेलीकॉप्टर का ट्रायल किया गया. इस दौरान एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार के साथ ही हेरिटेज एविएशन और युकाडा की टीम भी मौजूद रही.

हेलीकॉप्टर सेवा का पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा लाभ:बताया जा रहा है कि 7 सीटर हेलिकॉप्टर इन जगहों पर रोजाना दो चक्कर में अपनी सेवाएं देगा. अब डीजीसीए की टीम हेलीपैड का फाइनल निरीक्षण करेगी. जिसके बाद जल्द ही इसकी शुरुआत होगी. हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से दूस्स्थ पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को हेली सेवा से बहुत लाभ होगा.

कैलाश मानसरोवर जाने वाले यात्रियों में होगी बढ़ोत्तरी:गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे के बाद से सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से पिथौरागढ़ से विश्व प्रसिद्ध भगवान शिव की स्थली कैलाश मानसरोवर के दर्शन करने वाले यात्रियों में भी वृद्धि होगी. अधिकारियों के मुताबिक हेलीकॉप्टर सेवा की जल्द टाइमिंग और अन्य अपडेट वेबसाइट पर लोड कर दिए जाएंगे. इसके बाद यात्री इस सेवा का लाभ ले सकेंगे.

मसूरी में भी शुरू होगी हेली सेवा: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मसूरी के सर जॉर्ज एवरेस्ट क्षेत्र का दौरा किया था. इसी बीच उन्होंने देहरादून गढ़ी कैंट से मसूरी हेली सेवा जल्द शुरू होने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 7, 2024, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details