ETV Bharat / state

उत्तराखंड में यहां युवक ने युवती पर झोंकी फायर, गंभीर रूप से हुई घायल - HARIDWAR FIRING ON GIRL

युवक ने युवती पर चलाई गोली, गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल, आरोपी युवक फरार, युवती का चल रहा उपचार

HARIDWAR FIRING ON GIRL
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

हरिद्वार: रोशनाबाद में एक युवक ने युवती पर फायर झोंक दी. फायरिंग की आवाज सुन मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जबकि, गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे स्थानीय लोग आनन-फानन में सिडकुल स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. जहां युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

युवक ने युवती पर चलाई गोली: जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र रोशनाबाद में शनि मंदिर के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अचानक एक युवती पर गोली चला दी. गोली युवती को लगी. जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हुई है. जबकि, फायर झोंकने के बाद युवक मौके से फरार हो गया.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: फायरिंग की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी जितेंद्र मेहरा और सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की. वहीं, पुलिस की एक विशेष टीम आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.

सीसीटीवी फुटेज खंगालने का साथ तमाम पहलुओं की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस अधिकारियों की मानें तो आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्यों की मदद ली जा रही है. अब तक घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस युवती के परिवार और परिचितों से भी पूछताछ कर रही है. युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय हो गई है.

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार: रोशनाबाद में एक युवक ने युवती पर फायर झोंक दी. फायरिंग की आवाज सुन मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जबकि, गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे स्थानीय लोग आनन-फानन में सिडकुल स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. जहां युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

युवक ने युवती पर चलाई गोली: जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र रोशनाबाद में शनि मंदिर के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अचानक एक युवती पर गोली चला दी. गोली युवती को लगी. जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हुई है. जबकि, फायर झोंकने के बाद युवक मौके से फरार हो गया.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: फायरिंग की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी जितेंद्र मेहरा और सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की. वहीं, पुलिस की एक विशेष टीम आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.

सीसीटीवी फुटेज खंगालने का साथ तमाम पहलुओं की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस अधिकारियों की मानें तो आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्यों की मदद ली जा रही है. अब तक घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस युवती के परिवार और परिचितों से भी पूछताछ कर रही है. युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय हो गई है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.