झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव, झारखंड-बिहार के टॉप अधिकारी कर रहे कैंप - stone pelting in palamu - STONE PELTING IN PALAMU

Tension in Palamu. पलामू में बिहार से सटे सीमावर्ती इलाके में धार्मिक जुलूस के दौरान जमकर पथराव हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किया. फिलहाल इलाके में शांति है.

stone pelting in palamu
एक जगह जुटे ग्रामीण और क्षतिग्रस्त मकान की तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 18, 2024, 11:04 AM IST

Updated : Jul 18, 2024, 11:30 AM IST

पलामूः झारखंड-बिहार की सीमा पर पलामू के हरिहरगंज और औरंगाबाद के महाराजगंज में एक धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव हुआ है. पथराव के बाद इलाके में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. बाद में झारखंड और बिहार की पुलिस ने स्थिति को संभाला और लोगों को शांत करवाया.

दरअसल एक धार्मिक जुलूस बिहार के महाराजगंज के इलाके से गुजर रहा था. इसी क्रम में पथराव हुआ. दोनों तरफ से काफी देर तक पथराव हुआ है. पथराव के दौरान एक घर को नुकसान पहुंचाया गया है. जुलूस के दौरान फायरिंग करने का भी आरोप लगाया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है. यह पूरी घटना बुधवार देर रात की है. पथराव के बाद पलामू के छतरपुर एसडीएम, एसडीपीओ, हरिहरगंज थानेदार, जबकि बिहार के औरंगाबाद के एसडीएम एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति का संभाला. सभी अधिकारियों ने पूरी रात मौके पर कैंप किया.

घटना के बाद झारखंड बिहार दोनों तरफ से बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और कैंप कर रहे है. समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों की हरिहरगंज थाना में बैठक करवाने की तैयारी चल रही थी. बैठक के बाद दोनों पक्षों के विवाद का निपटारा किया जाएगा. जिस जगह पर यह घटना हुई है वह झारखंड और बिहार सीमा पर मौजूद है. रोड के एक तरफ बिहार है, जबकि रोड के दूसरी तरफ झारखंड का इलाका है.

बता दें कि यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है और किसी का घर बिहार में मौजूद है तो उसका दरवाजा झारखंड की तरफ है. धार्मिक जुलूस के दौरान दोनों राज्य इलाके में निगरानी रखते हैं. छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि फिलहाल स्थिति शांत है. बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मौके पर अतिरिक्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. दोनों पक्षों के बीच बैठक की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह शहर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, प्रशासन की मुस्तैदी से असामाजिक तत्वों की योजना विफल - Muharram 2024

गिरिडीह के बगोदर में मुहर्रम के दौरान झड़प, नए रूट होकर जुलूस घुमाने के बाद हुआ विवाद

Last Updated : Jul 18, 2024, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details