उत्तराखंड: हिमालयी राज्यों में इन दिनों जोरदार बर्फबारी हो रही है. कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक स्नोफॉल हो रहा है. कश्मीर को शानदार बर्फबारी के लिए जाना जाता है. इसलिए पर्यटक कश्मीर बर्फबारी का आनंद लेने जाते हैं. लेकिन इस साल उत्तराखंड भी बर्फबारी में कश्मीर से पीछे नहीं है.
बर्फबारी में पर्यटन का आनंद: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में जमकर बर्फबारी हो रही है. हालांकि इस साल काफी देर से बर्फबारी हुई है. लेकिन अब दूसरे और तीसरे स्पेल में जमकर बर्फ गिर रही है. उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के पर्वतीय इलाकों में खूब बर्फ गिर रही है. जैसे ही बर्फबारी हुई, पर्यटक उत्तराखंड की ओर दौड़ पड़े हैं.
बर्फबारी में कश्मीर से कम नहीं है अपना उत्तराखंड (VIDEO- ETV Bharat) उत्तराखंड में यहां पड़ी कश्मीर से भी शानदार बर्फ:उत्तराखंड की हर्षिल घाटी, चकराता, लोखंडी, चोपता, गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, औली, बदरीनाथ और मुनस्यारी में शानदार बर्फबारी हुई है. गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ को छोड़कर बाकी स्थानों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं. उत्तराखंड में बर्फबारी को लेकर पर्यटकों का क्रेज इतना बढ़ गया है कि वो बर्फबारी की संभावना पर ही वो वहां पहुंच रहे हैं. कई दिन बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं. बर्फबारी होने पर उसका जमकर आनंद ले रहे हैं.
उत्तराखंड की हर्षिल घाटी में स्नोफॉल (PHOTO- ETV BHARAT) उत्तराखंड में ये पर्यटक स्थल हैं मनभावन:पहले कश्मीर अपनी शानदार बर्फबारी के लिए देश भर में प्रसिद्ध था. देश-विदेश के पर्यटक यहां बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचते थे. तब उत्तराखंड में मसूरी और नैनीताल ही पर्यटक स्थल के रूप में प्रसिद्ध थे. लेकिन जैसे ही उत्तराखंड के चकराता, लोखंडी, धनौल्टी, चोपता, औली, चौबटिया और मुनस्यारी जैसे सुंदर पर्यटक स्थलों का प्रचार-प्रसार हुआ, पर्यटक अब यहां भी आने लगे हैं. खास बात ये है कि इन पर्यटक स्थलों पर होने वाली बर्फबारी ने यहां के पर्यटन को देश-विदेश के सैलानियों की नजरों में ला दिया है.
उत्तराखंड में स्नोफॉल देखने बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं (PHOTO- ETV BHARAT) न्यूनतम तापमान में भी उत्तराखंड भारी:न्यूनतम तापमान की अगर तुलना करें तो उत्तराखंड के पर्यटन स्थल कश्मीर से भी ठंडे हैं. कश्मीर में पर्यटन स्थल पहलगाम का अधिकतम तापमान 8° सेल्सियस है. यहां का न्यूनतम टेंपरेचर -3° सेल्सियस है. गुलमर्ग का अधिकतम तापमान 2° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान -7° सेल्सियस है. कश्मीर के एक और पर्यटन स्थल सोनमर्ग का अधिकतम तापमान 2° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान -8° सेल्सियस है.
कश्मीर के पहलगाम में बर्फबारी (PHOTO- ETV BHARAT) औली में न्यूनतम तापमान -14°:उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों के तापमान की बात करें तो उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी में अधिकतम तापमान 7° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -4° सेल्सियस है. यमुनोत्री में अधिकतम तापमान ही फ्रीजिंग प्वाइंट यानी 0° सेल्सियस पर है. यहां न्यूनतम तापमान -9° सेल्सियस है. स्कीइंग के लिए वर्ल्ड फेमस चमोली जिले में स्थित औली का अधिकतम तापमान 1° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान -14° सेल्सियस है.
कश्मीर बर्फबारी के कारण पर्यटकों को आकर्षित करता है (PHOTO- ETV BHARAT) ये भी पढ़ें: